ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत के अहमदाबाद पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
![]() |
British PM Boris Johnson का भारत दौरा, गुजरात से की यात्रा की शुरुआत |
नई दिल्ली/अहमदाबाद। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत अहमदाबाद पहुंचे । पीएम जॉनसन गुजरात के अहमदाबाद से अपनी भारत यात्रा की शुरुआत किया। उनका एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। आज वे यहां प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान ब्रिटेन-भारत के फलते-फूलते कमर्शियल, ट्रेड और लोगों के संबंधों पर भी चर्चा में भाग लेंगे।
Boris Johnson की यह पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात दौरे पर है। शुक्रवार की सुबह जॉनसन राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे और बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यूके के प्रधानमंत्री 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। जहां नेता यूके और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत होगी। इस बातचीत का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को प्रगति देना है।
![]() |
फोटो-ANI |
मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दी जाएगी गिफ्ट
महात्मा गांधी की शिष्या बनी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को साबरमती आश्रम द्वारा उन्हें गिफ्ट में दी जाएगी। मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन ब्रिटिश रियर-एडमिरल सर एडमंड स्लेड की बेटी थीं। 'गाइड टू लंदन' महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पहली कुछ पुस्तकों में से एक है जो कभी प्रकाशित नहीं हुई, साबरमती आश्रम द्वारा यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ये पुस्तक भी उपहार में दी जाएगी।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चौसा (बक्सर) । चौसा के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल का जायजा व इतिहास से रूबरू होने मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ऐतिहासिक गढ़ चौसा पहुंच गए। यहां की खूबसूरती नजारा को देखते ही उनके मुंह से बरबस निकल पड़ा वाह ! चौसा। यहां निर्माण किये गए फूलों का पार्क, स्तूप, ट्री सेल्फी प्वाइंट तथा खुदाई में मिले मूर्तियों का बखूबी अवलोकन किया। उन्होंने कहा चौसा का बेहद खूबसूरत नजारा है, जो आकर्षक का केंद्र है। इसे सहजेना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।