Police Good News: बक्सर का तस्कर यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा, पूर्वान्चल के बलिया से नोएडा तक बिछा है जाल

Police Good News: बक्सर का तस्कर यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा, पूर्वान्चल के बलिया से नोएडा तक बिछा है जाल

यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है| इसमें बिहार बक्सर के असलहा तस्कर भी शामिल हैं | इनके पास से एक स्टेनगन 9 एमएम, .32 बोर की 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 मोबाइल और 13,500 रुपए बरामद हुए हैं |

बक्सर/ वाराणसी। यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें बिहार बक्सर के असलहा तस्कर है। इनके पास से एक स्टेनगन 9 एमएम, .32 बोर की 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 मोबाइल और 13,500 रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध असलहे खरीदा था। फिर उन्हें दिल्ली में बेचा गया । 

बक्सर के हैं असलहा तस्कर दिनेश व रितेश 


पकड़े गए चारों आरोपियों की शिनाख्त दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, सत्यम कुमार निवासी बक्सर, बिहार और अंकित कुमार निवासी वजीरपुर, दिल्ली के रुप में हुई है। पूर्व में इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया था।

 बताया जाता ही कि यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह मध्य प्रदेश और बिहार से सस्ते दाम में असलहे खरीद कर बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेच कर कमाई करता है। यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने बुधवार को वाराणसी से बक्सर जाने की तैयारी कर रहे दिनेश और रितेश को मौके पर ही गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एटीएस की नोएडा इकाई ने हापुड़ से अंकित और सत्यम को भी पकड़ लिया।

मध्य प्रदेश के खंडवा से  खरीदे थे अवैध असलहे 

 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ खंडवा जाकर कुछ असलहे खरीदे थे। दो लोग असलहा खरीदवाकर बक्सर वापस चले गए थे। आरोपी दिल्ली के रहने वाले अपने सहयोगी सत्यम सिंह से वार्ता कर खरीदे हुए असलहों को बेचने के लिए दिल्ली चले गए थे। वहां कुछ दिन रूकने के बाद सत्यम के सहयोग से उनमें से दो असलहे बेच दिए थे, जिसका हिस्सा दोनों के पास था, जो बरामद हुआ है।

गाजीपुर व बलिया से में भी पकड़े गए थे असलहा तस्कर 

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के बलिया निवासी छह असलहा तस्कर बीती 31 जनवरी को बलिया जिले की दुबहड़ थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। फिर, 16 फरवरी को बिहार निवासी एक असलहा तस्कर को गाजीपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..

Breaking News: बक्सर में Bank Robbery, लाखों रुपये की लूट, छह की संख्या में पहुंचे अपराधी

 जिले के नावानगर स्थित बंधन बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। दिनदहाड़े बैंक में घुसे बेख़ौफ़ बदमाशों ने लाखों रुपयों  लूटकर  
आराम से चले गए। दिनदहाड़े हुई Bank Robbery के बाद आम लोग दहशत  हो गए हैं। स्थित यह रही कि लूटेरों ने लूट के बाद आराम से हथियार लहराते हुए निकल गए। खबर पाकर मौके पर पहुंची नावानगर थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है। 

अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे बैग के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चौसा (बक्सर) । मुफस्सिल पुलिस के एन्टी लिकर टास्क फोर्स द्वारा संदेह के आधार पर थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर के पास अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी बैग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया |Click here 👉detail news