चैत्र पूर्णिमा सह महावीरी पूजा के अवसर पर प्रखण्ड के सरेंजा स्थित बजरंग मंदिर अखाड़े पर शनिवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया |
![]() |
देसी कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाए बड़े-बड़े दाव |
● कुश्ती में बलिया, गाजीपुर, बनारस, मऊ के पूर्वांचल कुमार, बिहार केशरी व कुमार ने लिया भाग
चौसा (बक्सर) । चैत्र पूर्णिमा सह महावीरी पूजा के अवसर पर प्रखण्ड के सरेंजा स्थित बजरंग मंदिर अखाड़े पर शनिवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया।
स्थानीय पहलवानों के अलावा अयोध्या, मऊ, बनारस, गाजीपुर, मुग़लसराय, बलिया, आजमगढ़, मोहम्दाबाद, कैमूर के बिछिया अखाड़े के नामी-गिरामी पहलवानो के अलावा पूर्वांचल कुमार व बिहार केशरी का जमावड़ा हुआ। जिसमे बड़े पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छुटी। लेकिन दांव- पेंच के नमूने दिखा पहलवानों ने खूब वाहवाही लूटी, वही इनाम भी बटोरे।
![]() |
नामी गिरामी पहलवान अखाड़े में कूदे, फोटो: pnp |
इस प्रतियोगिता में आकर्षक का केंद्र अरविंद पूर्वांचल कुमार बलिया केशरी राहुल पहलवान, बलिया कुमार दीपक, वही पूर्व बिहार केशरी ब्रजेश उर्फ़ पिंटू के अलावा चौसा के पिंटू पहलवान रहे। इस सभी नामी व गरिमा वाले पहलवानों की कुश्ती निर्णायक न हो सकी। इस दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने अखाड़े पर पहलवानों का हौसला अफजाई करते रहे तथा इनामों की बौछार कर दी।
बताया जाता है कि प्रति वर्ष महावीरी झंडा के अवसर पर ग्रामीणों के सौजन्य से विराट दंगल का आयोजन किया जाता रहा है। जहाँ इस कुश्ती प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक नामी गिरामी पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता शिरकत करते है। इस वर्ष भी आयोजित दंगल में बड़े-बड़े नाम वाले सुरमा पहलवानो ने भाग लिया। इस कुश्ती के निर्णायक देवराज सिंह यादव तो उद्घोषक में मोहम्दाबाद के वसीम पहलवान रहे।
जबकि, विशिष्ट अतिथि में अरुण पहलवान, जिप सदस्य पूजा देवी, व सिकरौल पंचायत के मुखिया विनोद कुमार, सरपंच हरिहर चौहान के अलावा आयोजनकर्ता में श्रीराम सिंह, अशोक सिंह, उपेन्द्र यादव, गुनराज सिंह, मुन्ना राम, सागर सिंह, विनोद यादव, अखिलेश सिंह, राधेश्याम यादव, नवल किशोर राय आदि लोग शामिल थे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
विवेका पहलवान के पिस्टल पर फिर भारी पड़ा चौसा का साधु
चौसा (बक्सर) : चौसा के सिकरौल व बनारपुर के बीच चौसा थर्मल पावर प्लांट स्थल पर स्थित मुरा बाबा के वार्षिकोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र सप्तमी पर पूजा आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष घोड़ा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Click here 👉detail news