पाकिस्तान से लौटे छवि मुसहर पाकिस्तानी जिन्न सवार हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, उसकी मां का ऐसा मानना है|
![]() |
पाकिस्तान से लौटा छवि मुसहर, फोटो-PNP |
●जिला प्रशासन से फिटनेस प्रमाणित छवि को चलने फिरने में परेशानी,अफसरों की अनदेखी से अपने स्तर से इलाज में जुटे परिजन
बक्सर। पाकिस्तान से लौटे छवि मुसहर पाकिस्तानी जिन्न सवार हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, उसकी मां का ऐसा मानना है। उसकी मां ने उसके इलाज के लिए अपने स्तर से प्रयास भी शुरू कर दी है और इस भूतिया इलाज के लिए उसकी मां कई तांत्रिक बाबाओं तथा मौलानाओं के पास चक्कर भी लगानी शुरू कर दी है।
शुक्रवार को झाड़-फूंक कराने के लिए उसकी मां उसे लेकर कोचस के चितांव गांव गई। वहां से लौटने के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि उसके बेटे को एक पैर से चलने में काफी परेशानी हो रही है, जिसको लेकर वह परेशान है। ऐसे में किसी ने उसे बताया कि कोचस के चितांव गांव निवासी बाबा तंत्र मंत्र की शक्ति से उसके पुत्र पर किसी तरह की बुरी साया होगी तो उसे ठीक कर देंगे। साथ ही कुछ ऐसी दवा देंगे जिससे कि उनका बेटा पूरी तरह ठीक हो जाएगा।
इसी विश्वास के साथ वृत्ति देवी अपने पुत्र को लेकर किसी बाबा अथवा मौलाना की शरण में पहुंच रहीहै। लेकिन, सवाल ये उठता है कि जिस छवि के फिजिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र दो दिन पूर्व ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा दिया गया है, क्या वह सर्टिफिकेट गलत है? दूसरा सवाल यह कि जब स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह कहा था कि हम पाकिस्तान से लौटे इस युवक की हर जरूरत का ख्याल रखेंगे तो आखिर किस मजबूरी में उसकी मां को पुत्र का इलाज कराने के लिए किसी बाबा के पास जाना पड़ रहा है ?
ऐसा माना जा रहा है कि छवि मानसिक बीमारी से ग्रसित हो गया है। इसी बीमारी के कारण वह 12 वर्ष पूर्व भी भटक कर पाकिस्तान चला गया था तो क्या प्रशासन की तरफ से उसका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराने का कोई प्रबंध नहीं हो सकता है ? ऐसे कई सवाल जो कि हमारे साथ-साथ एक सामान्य व्यक्ति के जेहन में हो सकते हैं, उन्हें लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम से बात की. उनका जवाब उन्होंने केवल एक लाइन में दे दिया कि वह मामले को देखेंगे।
बहरहाल, वह मामले को कब तक दिखाएंगे और दिखाने के बाद इस तरह के क्या इंतजाम करेंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन, फिलहाल यह देखना होगा कि छवि की मां तंत्र मंत्र के भरोसे छवि पर चढ़ा पाकिस्तानी भूत अथवा जिन्न उतारने में सफल हो पाती है या नहीं ? हम यहां पाठकों को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी प्रकार से अंधविश्वास का समर्थन नहीं करते है। यह भी है कि किसी भी मानसिक बीमारी का इलाज केवल विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया जा सकता है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर। 12 वर्षों से लापता बिहार के बक्सर जिले के चौसा का छवि मुसहर पाकिस्तान जेल से रिहा के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया |