UP में राम राज्य : योगी के मंत्री रखेंगे लैपटॉप हर दिन देंगे काम का हिसाब !

UP में राम राज्य : योगी के मंत्री रखेंगे लैपटॉप हर दिन देंगे काम का हिसाब !

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब सुशासन की नयी परिभाषा गढ़ी जाने लगी है। सरकार में शामिल मंत्रियों को हमेशा अपने साथ लैपटॉप लेकर चलना पड़ेगा। हर दिन आकड़ों के हिसाब से काम को दिखाना पड़ेगा | 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब सुशासन की नयी परिभाषा गढ़ी  जाने लगी है।  सरकार में शामिल मंत्रियों को हमेशा अपने साथ लैपटॉप लेकर चलना पड़ेगा। हर दिन आकड़ों के हिसाब से काम को दिखाना पड़ेगा।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को मिलाकर इन्हें 10 सेक्टर में बांट रखा है। विभागों को पांच साल की नहीं बल्कि 100 दिन की कार्ययोजना बनानी पड़ेगी। इसमें रोजगार सृजन और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते नवोन्वेषी कायम करने होंगे। 100 दिन की कार्ययोजना की बुधवार से शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मंत्रियों को अपने विभागों की कार्ययोजना पेश करनी पड़ी। नौकरशाह दूर बैठकर सिर्फ प्रजेंटेंशन देखते रहेंगें । 

वहीं सूत्रों का दावा है कि इस बार योगी आदित्यनाथ अधिकारियों की कार्यशैली से खासे नाराज हैं, यही कारण है कि अब वो सीधे अधिकारियों के बजाए मंत्रियों को सामने रख रहे हैं। जिससे किसी भी रूप में गलती होने पर सीधी कार्रवाई राज्य मुख्यालय से लेकर जिला अधिकारियों करने के साथ  ज़िम्मेदारी भी तय होगी।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


बक्सर। 12 वर्षों से लापता बिहार के  बक्सर जिले के चौसा का छवि मुसहर पाकिस्तान जेल से रिहा के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया | 

इसकी खबर ख़िलाफ़तपुर पहुंचते ही छवि के परिजन दौड़े-दौड़े थाने पहुंचे। थाने में शांत मुद्रा में बैठा छवि अपनों को देखते ही चहक उठा। वह सभी बड़ों को पहचान कर पुकारा, वहीं मां विरती देवी बेटे को देखते ही फफककर रोने लगी। बेटे से लिपट कर कभी आंचल से उसका चेहरा सहलाती तो कभी अपनी आंखों से निकलते आंसुओं को पोंछती


बक्सर | मुख्य सचिव बिहार सरकार के पत्रांक 407 दिनांक 7 अप्रैल 2022 द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने तथा प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया था । इस क्रम में बुधवार को प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः 7:00 बजे से पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जांच की गई।