पूरे दिन 39 पंचायतों में अलग-अलग पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर विकास योजनाओं की जानीं हकीकत

पूरे दिन 39 पंचायतों में अलग-अलग पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर विकास योजनाओं की जानीं हकीकत

आज पूरे दिन 39 पंचायतों में भ्रमण कर अलग-अलग पदाधिकारियों ने विकास योजनाओं की जांच पड़ताल किया | 

बक्सर | मुख्य सचिव बिहार सरकार के पत्रांक 407 दिनांक 7 अप्रैल 2022 द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने तथा प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया था । इस क्रम में बुधवार को प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः 7:00 बजे से पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जांच की गई।

39 पंचायतों में अलग-अलग पदाधिकारियों ने योजनाओं की जांच 

अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नावानगर प्रखंड के गिरिधरबराव पंचायत, वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के दक्षिण नैनिजोर पंचायत, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नावानगर प्रखंड के बैना पंचायत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा चौसा प्रखंड के सरेंजा पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखंड के इंदौर पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बक्सर जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में योजनाओं की जांच की गई। इस प्रकार कुल 11 प्रखंडों के 39 पंचायतों में अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जांच की गई।

जांच किए जाने वाली योजनाओं का नाम इस प्रकार :-

हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएं, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/ प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केंद्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकाने, धान/गेहूं/दलहन/अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएं, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू राजस्व एवं अन्य योजना।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
और भी हैं खबरें ..


चौसा (बक्सर) | चौसा-बक्सर हाइवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से नगर पंचायत का 49 वर्षीय सफाई कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में उपस्थित ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। 

उसकी गम्भीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाद में फिर उसे पटना रेफर किया गया। वही वाहन चालक वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है उक्त निजी वाहन किसी पुलिस कर्मी द्वारा चलाया जा रहा था। इस घटना के बाद नगर के सभी सफाई कर्मी दुर्गामंदिर पर इकठ्ठा हुए, जहां ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को डेढ़ घण्टे जाम कर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कड़ी धूप व गर्मी से यात्री परेशान रहे।  


बक्सर। 12 वर्षों से लापता बिहार के  बक्सर जिले के चौसा का छवि मुसहर पाकिस्तान जेल से रिहा के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया | 

इसकी खबर ख़िलाफ़तपुर पहुंचते ही छवि के परिजन दौड़े-दौड़े थाने पहुंचे। थाने में शांत मुद्रा में बैठा छवि अपनों को देखते ही चहक उठा। वह सभी बड़ों को पहचान कर पुकारा, वहीं मां विरती देवी बेटे को देखते ही फफककर रोने लगी। बेटे से लिपट कर कभी आंचल से उसका चेहरा सहलाती तो कभी अपनी आंखों से निकलते आंसुओं को पोंछती। Click here 👉detail news