UP: चलती ऑटो में दिल्ली की महिला के साथ तीन ने किया गैंगरेप, सड़क पर फेंक हुए फरार

UP: चलती ऑटो में दिल्ली की महिला के साथ तीन ने किया गैंगरेप, सड़क पर फेंक हुए फरार

यूपी के अलीगढ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र में एक चलती ऑटो में दिल्ली की एक महिला के साथ तीन अज्ञात ने गुरुवार देर रात गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया | 

सांकेतिक फोटो
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र में एक चलती ऑटो में दिल्ली की एक महिला के साथ तीन अज्ञात लोगों के ने गुरुवार देर रात गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के साथ चलते ऑटो में गैंगरेप करने वाले दरिंदों ने विरोध करने पर मारपीट भी की। 

आलम यह रहा कि इस दौरान महिला ने जब छोड़ने के लिए हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी तो गैंगरेप करने वाले तीनों ने उसके 20 हजार रुपये भी लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़ित महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

दरअसल, यह मामला अलीगढ़ में गुरुवार देर रात की है। जब ऑटो में सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा दिल्ली की एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया। जब महिला ने अलीगढ़ बस अड्डे से देर रात करीब 11 बजे थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव में जाने के लिए ऑटो बुक किया। दिल्ली की रहने वाली पीड़ित महिला के अनुसार बस अड्डे से ऑटो भाड़े पर बुक करने के दौरान ऑटो में ऑटो चालक समेत चार लोग पहले से ही बैठे हुए थे।

 ऑटो बुक करने के बाद ऑटो चालक थाना अकराबाद की तरफ नेशनल हाईवे पर जाने लगा। उसी दौरान ऑटो में सवार 4 लोगों में से एक व्यक्ति अपनी मंजिल आने पर रास्ते में उतर गया। Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

● शादी का झांसा दे घर से युवती को भगाया, यौन शोषण का आरोप

बक्सर | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का शादी के नाम पर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को जब मामला एसपी नीरज कुमार सिंह के संज्ञान में आया तो मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच को भेजा गया।

● छह वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने किया दुष्कर्म

बक्सर। जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद बच्ची की मां के द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

चन्दौली। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दीवाकरपुर गांव में रामनवमी पर आयोजित प्रोग्राम में गई आठ वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बलिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के बलिया जिले में स्थानीय अदालत ने एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। Click here 👉detail news