Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने पूछा- कहां चल रहे बुलडोजर ?

Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने पूछा- कहां चल रहे बुलडोजर ?

पूर्वांचल के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या पर सपा ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ से पूछा,आखिर कहां चल रहा है बुलडोजर ?

अखिलेश ने पूछा- कहां चल रहे बुलडोजर ?

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बेटियां भी शामिल हैं। इस घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने सवाल करते हुए पूछा कई, आखिर उनका बुलडोजर कहां चल रहा है ?

 बता दें कि समाजवादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, अपराध की सुबह, अपराध की शाम, दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज. पार्टी ने आगे कहा, प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है।   समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा। सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा ?

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

UP: चलती ऑटो में दिल्ली की महिला के साथ तीन ने किया गैंगरेप, सड़क पर फेंक हुए फरार

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र में एक चलती ऑटो में दिल्ली की एक महिला के साथ तीन अज्ञात लोगों के ने गुरुवार देर रात गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के साथ चलते ऑटो में गैंगरेप करने वाले दरिंदों ने विरोध करने पर मारपीट भी की। 

चन्दौली। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दीवाकरपुर गांव में रामनवमी पर आयोजित प्रोग्राम में गई आठ वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बलिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के बलिया जिले में स्थानीय अदालत ने एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। Click here 👉detail news