चंदौली: अखिलेश यादव पहुंचेंगे मनराजपुर, करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात

चंदौली: अखिलेश यादव पहुंचेंगे मनराजपुर, करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात

प्रदेश की विपक्षी पार्टी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर बाद चंदौली के मनराजपुर पहुंचेंगे। उनका पीड़ित परिवार से मिलने का कार्यक्रम तय है | 

 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 

चन्दौली। धान के कटोरा कहा जाने वाला चंदौली में एक बेटी की की हत्या की कहानी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है। पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फिर बिसरा को प्रयोगशाला में भेजना आए उसके बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश से न्याय मिलने में विलंब होता दिख रहा है। इस प्रकार मनराजपुर कांड को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है ।
प्रदेश की विपक्षी पार्टी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर बाद चंदौली पहुंचेंगे। उनका पीड़ित परिवार से मिलने का कार्यक्रम तय है। इसके पूर्व कई राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दे चुके हैं।

आप पार्टी के सांसद संजय सिंह की घोषणा के बाद 6 मई को जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण का 72 घंटे के अल्टीमेटम भी बीत रहा है। कांग्रेस,माले बसपा, आईपीएफ व अन्य तमाम दलों और नेताओं ने पीड़ित परिवार को लेकर चिंता जताई और न्याय का भरोसा दिया है। कुछ ने विरोध प्रदर्शन भी किया। साथ ही योगी सरकार पर तीखे हमले भी किए|  पीड़ित परिवार का का न्याय सिर्फ भरोसा, सहानुभूति तक सिमट कर रह गया है। अभी तक पीड़ित परिवार को किसी ने आर्थिक मदद भी नहीं पहुंचाई है। जबकि पीड़ित परिवार घटना के दिन से पीड़ा, दर्द झेल रहा है

काश! चुनाव होता तो योगी सरकार कर चुकी होती मामले का पटापेक्ष


 इस घटना को लेकर अब लोग खुले तौर से कहने लगे हैं कि अगर इस घटना के बाद कोई चुनाव होता तो योगी सरकार मामले को जल्द निपटा चुकी होती है। संभव होता तो कड़े से कड़े कदम उठाते हुए यह कहती कि हमने पीड़ित परिवार को 24 घंटे में न्याय दे दिया।

 संभवतः चंदौली के डीएम, एसपी के हटाने से लेकर कोतवाल और घटना के आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड देकर आम जनता से सहानुभूति पाने में सफल होती। लेकिन, अभी ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि वोट लेने की बारी भी देर में है। शायद, इसलिए इस मुद्दे पर भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता चुप हैं। इस तरह का सवाल आम आदमी के बीच अपनी जगह बनाने लगा है। अंततः आम आदमी के सवाल व त्वरित कार्रवाई का आज नहीं तो कल शासन प्रशासन को देना ही पड़ेगा?

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।