चंदौली के मनराजपुर गांव में घटित घटना को लेकर दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वाराणसी में कहा कि यूपी पुलिस दबिश देने नहीं दबंगई दिखाने के लिए घरों में जाती है।
अखिलेश बोले: दबिश देने नहीं, दबंगई दिखाने जाती है यूपी पुलिस, File Photo |
योगी सरकर के जाँच पर भरोसा नहीं, मनराजपुर कांड की हाईकोर्ट के जज से उच्चस्तरीय जांच की मांग की
वाराणसी। चंदौली के मनराजपुर गांव में घटित घटना को लेकर दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वाराणसी में कहा कि यूपी पुलिस दबिश देने नहीं दबंगई दिखाने के लिए घरों में जाती है। मनराजपुर कांड की हाई कोर्ट के जज से उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी में लोकतंत्र नहीं है।
Read: चंदौली: अखिलेश यादव पहुंचेंगे मनराजपुर, करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
वाराणासी में EVM मामले को लेकर जेल में बंद लोंगों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में थाने अपराध के केंद्र बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस घरों में दबिश देने के लिए नहीं जाती है, वह दबंगई दिखाने के लिए जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि चन्दौली के मनराजपुर कांड में बेटी का आरोप है कि पुलिस ने जान ले ली है।कहा-वहां पुलिस पूरी तैयारी के साथ जान लेने के लिए गई थी। किसी न किसी की उसे जान लेनी ही थी । उन्होंने इस मनराजपुर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई और कहा कि यह जांच हाईकोर्ट के जजों की देखरेख में हो क्योंकि सरकार की जांच पर किसी तरह का भरोसा नहीं है। उनकी जांच से परिवार को न्याय कभी नहीं मिल सकता है।
उन्होंने भाजपा को समाज को बांटने वाली पार्टी बताया। कहा- यह पार्टी इस तरह का कार्य करती है, जिससे समाज में शांति भंग हो। जब शांति भंग रहेगी तो नौकरी, बेरोजगारी पर बहस नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि डॉलर की कीमत क्या होती है, आज यह डॉलर कहां पहुंच गया है। जो लोग दुनिया में डंका बजाते थे, आज डॉलर के मुकाबले रुपए की कितनी कीमत रह गयी है। आज देश में महंगाई तेजी बढ़ रही है। गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। गंगा सफाई सिर्फ बातों में की जा रही है। बिजली भी महंगी हो गई है।
आजम खान के साथ पूरी पार्टी
अखिलेश यादव ने आजम खान के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। वे जब भी जेल से बाहर आएंगे। हम उनसे मिलेंगे। आजम खान के परिवार व उनके वकील से मेरा बराबर संपर्क है।