अमर ज्योति सेवा केंद्र की पहल: 80 किशोरियों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं विकास के हुनर का प्रशिक्षण

अमर ज्योति सेवा केंद्र की पहल: 80 किशोरियों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं विकास के हुनर का प्रशिक्षण

अमर ज्योति सेवा केन्द्र खडे़हरा तत्वावधान में गुरुवार को बनवासी समुदाय की किशोरियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण लेतीं किशोरियां, फोटो-pnp

सकलडीहा, चन्दौली। अमर ज्योति सेवा केन्द्र खडे़हरा तत्वावधान में गुरुवार को बनवासी समुदाय की किशोरियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

यहां स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकास के हुनर पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम में बीडीओ अरूण पांडेय ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है, बगैर शिक्षा का किसी भी समुदाय, समाज का विकास असंभव है। इसलिये हर समुदाय को शिक्षा ग्रहण करने के लिये बच्चों को जरूर आगे लाएं।

 जबकि एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय व एडीओ आईएसबी आलोक पांडेय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को शिक्षा के साथ स्वास्थ और विकास की हुनर पाने से समाज का तेजी से विकास होगा।

 वनवासी समुदाय के किशोरियों को इस तरह का प्रशिक्षण देना संस्थान का सराहनीय पहल है। इस दौरान जिले की 12 चयनित बनवासी समुदाय सहित अन्य समुदाय की 80 किशोरियों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं विकास के हुनर पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। अंत में खेलकूद के माध्यम से किशोरियों को बाल विवाह, बाल श्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, राखी, विद्या, संध्या यादव, कविता, चिंतामणि, आकाश मौर्य व अन्य उपस्थित रहे।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।