पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से नवागत बीईओ का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
![]() |
नवागत बीईओ अवधेश राय का अभिनंदन करते शिक्षक, फोटो:pnp |
● नवागत बीईओ के अभिनंदन में शिक्षकों ने आयोजित किया सम्मान समारोह
सकलडीहा, चन्दौली। धरहरा बीआरसी पर गुरुवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से नवागत बीईओ का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
इस दौरान शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह व माला फूल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नवागत बीईओ अवधेश राय ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में ग्रीष्मावकाश होने वाला है। लेकिन विद्यालय खुलने पर शिक्षकों के सामने पुनः छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी करना एक बड़ी चुनौती होगी। लेकिन, शिक्षकों की ईमानदारी पूर्वक से किया गया प्रयास पठन-पाठन के माहौल बेहतर बना सकता है। क्योंकि छात्रों की सफलता से ही शिक्षकों का सम्मान बढ़ेगा।
हम सभी का प्रयास रहे कि हम प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा का माहौल दे। अंत में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से बीईओ को स्मृति चिन्ह व मालाफूल से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री फाफा साहब भारती, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मंत्री अरूण कुमार रत्नाकर, अजय कुमार सिंह, गुलाब यादव, एराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा सहित कई और आदि शिक्षक मौजूद रहे।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।