SJVN को मिला मध्य प्रदेश में 90 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना: शर्मा

SJVN को मिला मध्य प्रदेश में 90 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना: शर्मा

एसजेवीएन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पार्क में इस परियोजना का निर्माण करेगा। 

एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकनन्द लाल शर्मा

शिमला। हिमाचल प्रदेश सतलुज जल विद्युत परियोजना (SJVN) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नवीनतम वृद्धि करते हुए आरईडब्ल्यूए अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड RUMSL की ओर से जारी निविदा में ₹3.26 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल्ड ऑन एंड ऑपरेट के आधार पर 90 मेगावाट फ्लोर्टिंग सौर परियोजना हासिल की है। 

Also Read : 

केंद्रीय मंत्री ने एसजेवीएन प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

श्री शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पार्क में इस परियोजना का निर्माण करेगा। इस परियोजना के निर्मित लागत लगभग ₹585 करोड़ रुपये होगी। कमीशनिंग के पश्चात परियोजना पहले वर्ष में 219 मिलीमीटर मिलियन यूनिट और 25 वर्षों की अवधि में 5158 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन करेगी। RUMSL और SJVN के मध्य 25 वर्षों के लिए विद्युत खरीद करार हस्ताक्षरित किया जाएगा। PPA पर हस्ताक्षर करने की तिथि से  पंद्रह माह की अवधि के भीतर  परियोजना को कमीशन किया जाएगा।

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।