आर्थिक अपराध का केंद्र है चन्दौली जनपद का यूपी-बिहार का बार्डर

आर्थिक अपराध का केंद्र है चन्दौली जनपद का यूपी-बिहार का बार्डर

आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने भाजपा सरकर पर बोला हमला, कहा- " प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार रही, उसके संरक्षण में होते रहे आर्थिक अपराध "  आर्थिक अपराध का केंद्र हैं चन्दौली जनपद का सैयदराजा बिहार का बार्डर : अजय राय

अजय राय आईपीएफ नेता, फोटो-pnp
चन्दौली। सैयदराजा थाने की करतूत की मनराजपुर की घटना में पहली बार कलई नहीं खुली हैं, इसके पहले भी कई सरकार के राज में कई बड़े कारनामे होते रहे हैं हैं।  यह सदा से आर्थिक अपराध का केंद्र रहा है। सैयदराजा बिहार का बार्डर के अपराध सत्ता संरक्षण में होते हैं। यहां कई बड़े अवैध काम होते रहे हैं । 
 यह केंद्र नेताओं की जेब भरने का पहला केंद्र कहलाता रहा है। 

 उक्त आरोप आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने सैयदराजा बिहार बार्डर का दौरा करने व वहाँ के स्थानीय नारिकों से बातचीत करने के बाद लगाया और कहा कि यह अलग बात है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश व बिहार में दोनों जगह होने बाद आर्थिक अपराध की घटनाओं में कई गुणा की बढ़ोतरी हुई है।  

Also Read:

थाना दिवस पर फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी


आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि सैयदराजा थाना व बिहार  बार्डर से सम्पर्क में चन्दौली जनपद के हर थाने की जानकारी कहें या संरक्षण में होतें हैं कई अबैध काम जिसमें कई  सत्ता धारी सफेदपोश राजनैतिक नेताओं का संरक्षण ही नहीं उनके नेतृत्व में होता है? बिहार में शराब बंदी होने के कारण शराब तस्करी, बालू की अवैध आवागमन व भंड़ारण, गौतस्करी से लेकर कई अबैध काम केन्द्र हैं यह इलाका! पुलिस जूल्म की कई घटनाओं की इतिहास भी जूड़ा हैं।  
 
आईपीएफ नेता ने आश्चर्यजनक खुलासा करते हुए कहा कि सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में लगातार यहां हो रहे आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाने में विफलता इस अपराध को फलने फूलने की जमीन तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की भी उत्तर प्रदेश में सरकार रही, उस पार्टी सफेदपोश नेताओं ने संरक्षण देकर या सीधे अवैध कमाई के लिए आर्थिक अपराध में लिप्त रहे। 

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।