भारत-तिब्बत सहयोग मंच शाखा (आरएसएस) के जिला अध्यक्ष कैमूर ज्ञानेन्द्र तिवारी उर्फ चातर बाबा ने शहर में नशे का कारोबार व नशेड़ियों के बढ़ने पर चिंता जताई है|
![]() |
नशे के खिलाफ मुहिम में शामिल लोग, फोटो-pnp |
कुदरा (कैमूर)। प्रखंड निवासी भारत तिब्बत सहियोग मंच शाखा (आरएसएस) के जिला अध्यक्ष कैमूर ज्ञानेन्द्र तिवारी उर्फ चातर बाबा के द्वारा औपचारिक भेंट के दरमियान यह बताया गया, कि दि-न प्रतिदिन कुदरा शहर के प्रगति के साथ ही नशे के कारोबार व नशेड़ियों की भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जो कि बहुत ही चिंताजनक है।
नवयुवक वर्ग नशे में लिप्त हो संस्कार विहीन होते जा रहा है। जिससे की देश का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। हर शाम चौक, चौराहे, खेल मैदान, व स्टेशन पर देखने को मिलता है, कि कोई शराब पीकर लड़खड़ा रहा है, तो कहीं चिलम के ऊपर गंजा व ड्रग्स का ताबड़तोड़ कस लगाया जा रहा है। पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
इस नशे के कारोबार में तथाकथित रईस व प्रतिष्ठित लोक संलग्न है। जिसके वजह से सरकार के द्वारा नशे के विरुद्ध इतने सख्त कानून बनाने के बावजूद भी, प्रशासन नशे के कारोबार व नशेड़ियों पर अंकुश लगाने में असमर्थ सा ने दिख रहा है। जिसकी वजह से आए दिन चोरी छेड़खानी का मामला बढ़ते जा रहा है।
ऊँच पदाधिकारियों से आग्रह है की इस ओर ध्यान देने का कष्ट करें और इस पर पूर्णरूप से रोक लगायें। इसके साथ ही उनके द्वारा स्लोगन भी बोला गया। " नशा नाश कर देगा, फिरोगे दाने दाने को। कटोरा हाथ में होगा कोई न देगा खाने को।।"
"राम जन्म में दूध मिला, और कृष्ण जन्म में घी। कलयुग में ड्रग्स दारु मिला, मरना है तो पी।।" उक्त अवसर पर अन्य प्रखंड वासी कुदरा निवासी रूद्र प्रताप सिंह, हलिवंता निवासी मनोज कुमार यादव, नेवरास निवासी विनोद सिंह, सकरी निवासी रामकुमार इत्यादि उपस्थित रहे उनके द्वारा भी इस विषय पर चिंता व्यक्ति किया गया।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।