शिक्षित व्यक्ति को समाज को जगाने की जरूरत: डा. इन्दू चौधरी

शिक्षित व्यक्ति को समाज को जगाने की जरूरत: डा. इन्दू चौधरी

बरठी गांव में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि डा. इन्दू चौधरी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति को समाज को जगाने की जरूरत है|  

शिक्षित व्यक्ति को समाज को जगाने की जरूरत: डा. इन्दू चौधरी
अम्बेडकर जंयती पर कार्यक्रम आयोजित, बाबा साहब व गौतम बुद्व की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि से हुयी शुरुआत  

चंदौली, सकलडीहा। क्षेत्र के बरठी गांव में शनिवार की देर शाम तक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि डा. इन्दू चौधरी ने कहा कि देश में संविधान को उच्च स्थान मिला है। इसको उच्च स्थान पर बनाए रखने के लिए सबको एक साथ आना होगा। सिर्फ यह भीम का नारा लगाने से हमारा कल्याण नहीं होगा। "वोट हमारा-राज हमारा" का नारा देते हुए अपने आप को पहले पायदान पर रखने की जरूरत है। 

बाबा साहब व गौतम बुद्व की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि से हुयी शुरुआत  

उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों के चुनाव में अपनी ताकत को वोट के माध्यम से दिखाने की जरूरत है, इसलिए हम सबको जी जान से जुट जाना होगा। कायर्क्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी भीमराव अम्बेडकर पर बने गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया। यहां आयोजित डा अम्बेडकर जयंती की शुरूआत बाबा साहब व गौतम बुद्व की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कायर्क्रम में भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम के बारे में वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। कायर्क्रम में मिशन गायक कलाकर पप्पूराजा व त्रिभुवन गौतम ने अपनी प्रस्तुति दी । 
कार्यक्रम में जुटी भीड़, फोटो -PNP 
 मुख्य अतिथि डा इन्दू चौधरी ने अपने सम्बाोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पीएगा वह जरूर दहाड़ेगा। शिक्षा पाकर सिर्फ सरकारी नौकरी करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए। शिक्षित व्यक्ति को समाज को जगाने की जरूरत है। देश के संसद में अपनी भागीदारी को मजबूत करने व दलित,शोषित,पिछड़े व अतिपिछड़ों को साथ लेकर चलने की जरूरत है। नहीं तो दोबारा जंजीरों में जकड़ जाएगें। कुछ गलत विचार धारा के लोग हमारे अधिकार को छिनने की कोशिश कर रहें है। लेकिन ऐसा हम नहीं करने देगें। हमें एक साथ आने के बाद ही हमारी ताकत बन पायेगी।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व काशीराम ने सर्व समाज को उसका अधिकारी दिलाने का काम किया था। लेकिन आज के समय में कुछ लोग सिर्फ अपना ही भला सोच रहें है। वहीं वक्ता रणजीत सिंह ने कहा कि पुरानी बातें जो हुई उसको भूल जाना चाहिए। बाबा साहब ने जो अधिकार दिलाने का काम किया है, उस मिशन को दोबारा बढ़ाना होगा। तभी हम और हमारा देश सुरक्षित रहेगा। जिला पंचायत सदस्य गनेण प्रसाद ने कहा कि जो लोग कहते है संविधान खतरे में है, वह इस बात को समझ ले कि संविधान कभी खतरे में नहीं रहेगा।  

इस दौरान रामदरश,रमेश राम, डा बीके प्रसाद,राकेश राम,देवेन्द्र प्रताप यादव,इन्द्रजीत यादव,हरिओम आंनद,अलकेश राज कुंवर,रामदिलास, गिरिजेश दादा, निठोहर सत्याथीर्, दीनबन्धु दीनानाथ ,निरंजन बौद्व,फाफा साहब, संतोष कुमार, अमरनाथ, राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, सोहन कुमार, मुलायम कुमार, अवनीश कुमार, रविन्द्र कुमार, सोनू बाबा, भाई राम,अजय यादव सहित अन्य रहें। अध्यक्षता ग्राम प्रधान संतोष यादव व संचालन अरूण रत्नाकर ने किया। 
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।