परसथुआँ-भभुआँ रोड लालापुर में पी सी सी सड़क निर्माण के बावजूद भी बारिश न होने के बावजूद भी सड़क पर जलाशय का रूप देखने को मिलता है|
![]() |
बिन बारिश सड़क बना जलाशय स्थानीय लोग परेशान |
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)। प्रखंड अंतर्गत परसथुआँ भभुआँ रोड लालापुर में पी सी सी सड़क निर्माण के बावजूद भी बारिश न होने के बावजूद भी सड़क पर जलाशय का रूप देखने को मिलता है।
कहने का तात्पर्य है, कि कुदरा सहित लालापुर बाजार तथाकथित नगर पंचायत कि श्रेणी में आने वाला है। पर, इस जगह की तुलना सड़क के मामले में तो झुग्गी झोपड़ी वाले रास्ते के बराबर भी नहीं है।
आये दिन यह देखने को मिलता है, कि सड़क पर जलाशय नजर आता है।जबकि यह सड़क प्रखंड के अनेकों पंचायत को प्रखंड व जिला मुख्यालय के साथ ही nh2 को भी जोड़ता है।
इतना ही नहीं या स्थल जिला से व्यापार के लिए भी माना जाता है। क्योंकि यहां से अंतर्राज्यीय व्यापार भी होता है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। आखिर सरकारी योजना से बना यह सड़क किस काम का है।
बिन बरसात जब इस सड़क का यह स्थिति है तो बारिश के मौसम में क्या स्थिति होता होगा ? स्थानीय लोग तो भुगत रहे हैं,पर आप सब विचार कर सकते हैं। क्यों ना यह माना जाए कि इस जगह में सड़क ना के बराबर है। क्योंकि सड़क के बगल से नाली है इसके अलावा यहां से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर ही नहर भी है। पर सड़क पर जलजमाव हमारे प्रशासनिक पदाधिकारियों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
या तो योजना के पैसे में बंदरबांट हुआ है या किसी अयोग्य के संरक्षण में इसका निर्माण हुआ है। क्योंकि, वर्तमान समय में पैरवी और पैसे के साथ ही जातिवादी विचारधारा के तहत कुकुरमुत्ते की तरह इंजीनियर पैदा हो गए हैं। तभी तो नाली समीप में रहते हुए
व 500 मीटर की दूरी पर नहर होते हुए भी सड़क जलाशय बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पर विचार किया जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।