केंद्रीय मंत्री ने '"पोषण भी और पढ़ाई भी चलेगी साथ-साथ" योजना का किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री ने '"पोषण भी और पढ़ाई भी चलेगी साथ-साथ" योजना का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी की नजर में भारत कैसा हो, उसका जीता जागता उदाहरण जनपद चंदौली में धरातल पर देखने को मिला है|

कार्यक्रम का शुभारंभ करने की तैयारी में मुख्य अतिथि, फोटो: pnp

● पुरानी परंपरा को बरकरार रखने की एक पहल, नहीं भूलेगी बचपन की यादें

चंदौली । प्रधानमंत्री मोदी की नजर में भारत कैसा हो, उसका जीता जागता उदाहरण जनपद चंदौली में धरातल पर देखने को मिला है। 

आज पोषण भी और पढ़ाई भी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हमारी पुरानी परंपरा कैसे बरकरार रहेगी इस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कैप जैमिनी राकेट लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत नवाचार शिक्षा के माध्यम से बताया जा रहा है। 

यह शिक्षा बहुत पहले आ जानी चाहिए थी, जिससे कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों को बचपन में ही अपनी पुरातन संस्कृति का पता चल जाता। मॉडल स्कूलों की भांति छोटे बच्चों में संस्कार पनपना शुरू हो जाएगा, वह संस्कार जो माता- पिता अपने बच्चे से अपेक्षा करते हैं। कक्षा 3 से 6 तक के बच्चे अब जानेंगे की हमारे ऋषि-मुनियों ने कितना संभाल कर संस्कार पनपने की प्रक्रिया को बचा कर रखे हुए थे। आज हमारा समाज पाश्चात्य सभ्यता के इशारे पर पुरानी परंपरा को भूल चुका है। 
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, फोटो-pnp

आज राष्ट्र ऋषि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से छोटे बच्चों में मॉडल स्कूलों के तर्ज पर पोषण भी और पढ़ाई भी कार्यक्रम शुरू करके यह साबित कर दिए कि अगर बचपन से ही अच्छी नींव बच्चों में डाली जाए तो वह बच्चे आगे चलकर अपनी पुरानी परंपरा को सजीव रख सकते हैं। 

तकनीकी की दुनिया में जहां छोटे बच्चे को कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल से दूरी बनाने की बात लोग कर रहे हैं, वहीं पर प्रधानमंत्री ने नवाचार शिक्षा के पद्धति के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा को भी बढ़ावा देते हुए इंटरनेट लर्निंग पर आंगनबाड़ियों को सचेत रहने की सलाह दी है। 

डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि यह प्रोग्राम अपने आप सभी जिले के जितने भी कार्यकत्री हैं, उनको हर रोज नया मॉडल तैयार करके अपना फीचर भेजता रहेगा और उसी को देख कर आंगनवाड़ी कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों को रोज नित्य नए-नए प्रोग्राम को बताती रहेंगी और फीडबैक रिपोर्ट भी देती रहेंगी। 

इससे क्या होगा? जिस ब्लॉक की आंगनवाड़ी एक्टिव मूड में दिखेंगी कंप्यूटर ऑटोमेटिक उनको प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में रखता रहेगा और प्रोत्साहन के तौर पर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

चंदौली आकांक्षी जिला होने के कारण प्रधानमंत्री का विशेष फोकस

जनपद चंदौली आकांक्षी जिला होने के कारण प्रधानमंत्री का विशेष फोकस इस पर बना हुआ है कि बचपन में ही कुपोषण का शिकार हुए बच्चे अब बचपन में ही उनको इतना बढ़िया विटामिन का खुराक की उनके माता-पिता को सही जानकारी, रखरखाव, खानपान, रहन-सहन बढ़िया ढंग से बताया जाएगा ताकि प्रथम उपचार प्रथम देखभाल माता पिता अपने बच्चे को घर में ही दे पाएंगे।

 उससे पहले बच्चा स्वयं अपने आंगनबाड़ी केंद्र में ही जान चुका होगा और कहेगा कि नहीं यह बात तो हम लोगों को मैडम ने बता दिया है। आप भी करें तो इसका मतलब सही है और सही रास्ता उनको मिलना शुरू हो जाएगा और उनका भविष्य बचपन से ही उज्जवल नजर आएगा और हर माता-पिता का सपना पूरा होगा।

डीएम ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा- "सांसद जी एक्टिव हैं, सौ परसेंट कार्यक्रम सफल रहा"

इस कार्यक्रम को धन्यवाद के रूप में जिला अधिकारी चंदौली संजीव सिंह कहा कि डीपीओ व सीडीपीओ और जनपद चंदौली से हर ब्लॉक से दो-दो आई हुई तेजतर्रार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बहुत ही बारीकी से संक्षिप्त में इस विजन का मतलब बता दीं और बहुत ही आसानी से सब कुछ समझ में भी आ गया। उन्होंने चन्दौली सांसद का धन्यवाद दिया और कहा कि आप इतने एक्टिव है कि यह प्रोग्राम सौ परसेंट सफल हो गया। आज के शुभारंभ के बाद यह कार्यक्रम हर ब्लाक में चलाया जाएगा। आज शुभारंभ हो गया आपके हाथों से, तो यह समझ लीजिए कार्यक्रम सफल हो गया। 

इस अवसर पर सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, सूर्यमुनि तिवारी सांसद प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोग भी उपस्थित रहे।

पढ़ें :पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।