योगी के बजट में हुआ पूर्वांचल के साथ भेदभाव, यह कैसा न्याय? बुंदेलखंड से बड़ा पूर्वांचल, फिर भी बराबर बजट आवंटित क्यूं !

योगी के बजट में हुआ पूर्वांचल के साथ भेदभाव, यह कैसा न्याय? बुंदेलखंड से बड़ा पूर्वांचल, फिर भी बराबर बजट आवंटित क्यूं !

PRJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी ने कहा कि योगी के बजट में पूर्वांचल के साथ भेदभाव हुआ है, यह कैसा न्याय है ? बुंदेलखंड से बड़ा पूर्वांचल, फिर भी बराबर बजट आवंटित क्यूं !

अनुज राही हिंदुस्तानी, फोटो-pnp

बस्ती(पूर्वांचल)। यूपी बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी ने कहा कि, यदि पूरे देश एवं प्रदेश को एक ही तराजू पर तौल दिया जाए तो ऐसे लोग जो एक बजट का सामाजिक, आर्थिक विश्लेषण करने में सक्षम नहीं कह सकते हैं कि बजट बहुत अच्छा है। 
लेकिन, यदि हम उत्तर प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास की दृष्टि से विश्लेषण करेंगे तो इस बजट से ये उद्देश्य कभी भी पूरा नहीं हो सकता, यदि हम पूर्वांचल की बात करें तो यह पूर्वांचल जो पश्चिमी यूपी एवं अवध क्षेत्र से बहुत ही पीछे है। यहां तक कि बुंदेलखंड से भी पीछे है। 

ऐसे में यूपी के सवा छह लाख करोड़ के बजट में से विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के तहत पिछड़ेपन की खाई को पाटने के लिए पूर्वांचल को मात्र 700 करोड़ दिया जाना ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं है और यह पूर्वांचल के साथ अन्याय भी। 
बुंदेलखंड के लिए भी विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के तहत 700 करोड़ ही दिए गए हैं। हमें बुंदेलखंड को 700 करोड़ दिए जाने पर आपत्ति नहीं लेकिन बुंदेलखंड से क्षेत्रफल में 4 गुने और जनसंख्या में 8 गुने बड़े पूर्वांचल को भी मात्र 700 करोड़ दिए जाने से कदापि संतुष्ट नहीं है। हम इस बजट एवं योगी सरकार की पूर्वांचल के संबंध में अन्यायपूर्ण नीति से कदापि संतुष्ट नहीं है। इस मुद्दे पर बजट एवं सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।