एसपी ने ट्रक से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, जांच बैठाई

एसपी ने ट्रक से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, जांच बैठाई

पुलिस कप्तान ने बबुरी थाना क्षेत्र में पैंथर पुलिस द्वारा बालू गिट्टी के ट्रक खलासी से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है| साथ ही इनके खिलाफ जांच बैठा दी है|

मामला बबुरी थाना क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर वीडियो वायरल होने का

चंदौली। पुलिस कप्तान ने बबुरी थाना क्षेत्र में पैंथर पुलिस द्वारा बालू गिट्टी के ट्रक खलासी से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।  साथ ही इनके खिलाफ जांच बैठा दी है।
बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा गिट्टी लदे ट्रक के खलासी से घूस लेने का मामला सामने आया था। इसे लेकर एक वीडियो  वायरल हो रहा था, जब वह ट्रक के खलासी से रुपए ले रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की किरकिरी शुरू हो गयी थी। 

यह वीडियो बबुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर-लेवा मार्ग के तिराहे का बताया गया। दरअसल, में ट्रक वाले अहरौरा में टोल टैक्स से बचने के लिए इस मार्ग का सहारा लेते हैं।  

 बताया जाता है कि पुलिस द्वारा ट्रक से  वसूली का वीडियो सामने आने के बाद  एसपी चंदौली एक्शन में आ गए। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पैंथर के दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और साथ ही इस वीडियो की जांच भी शुरू कर दी। 

पढ़ें : आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।