अंचल अंतर्गत नसेज ग्राम वासियों द्वारा करीब तीन वर्ष पहले सड़क की भूमि अतिक्रमण मुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था|
![]() |
अंचल अमीन सड़क के भूमि को मापी करते हुए, फोटो-pnp |
कुदरा(कैमूर)। अंचल अंतर्गत नसेज ग्राम वासियों द्वारा करीब तीन वर्ष पहले सड़क की भूमी अतिक्रमण मुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था।
इतने दिनों बाद भी कार्यवाही ना होते देख आवेदको द्वारा मंगलवार को अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के समक्ष उपस्थित हो बताया गया, कि पूर्व के कई अंचल पदाधिकारियों से आग्रह किया जा चुका है।
पर अभी तक न मापी हुआ, नहीं सड़क की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुआ।जबकि लगभग एक सप्ताह पूर्व ही अंचल पदाधिकारी द्वारा नसेज गांव में पहुंचकर, ग्रामवासियों से समस्या के समाधान हेतु चर्चा किया गया एवं आवेदक को स्थल पर बुलाया गया। पर आवेदक स्थल पर मौजूद नहीं हुए।
जिसके वजह से उस समय आगे का कार्यवाही नहीं हो पाया। पर मंगलवार को कार्यालय में पहुंचने के उपरांत अंचल पदाधिकारी द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए स्थल पर पहुंचकर अंचल अमिन को निर्देशित किया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप बहुत ही शांति पूर्वक मापी का कार्य संपन्न हुआ। हुआ पर खेद की बात यह है कि परिवादी स्थल पर पहुंच कर भी पहचान में ना आए ऐसी सोच से फरार रहे। अंचल पदाधिकारी द्वारा आगे की प्रक्रिया हेतु ग्राम वासियों को आश्वासन दिया गया।