Breaking News: सैयदराजा थाना प्रभारी हत्या के आरोप में घिरे, जिला बदर अपराधी के घर में घुसकर हाथापाई की, फिर लड़की का गला दबाया !

Breaking News: सैयदराजा थाना प्रभारी हत्या के आरोप में घिरे, जिला बदर अपराधी के घर में घुसकर हाथापाई की, फिर लड़की का गला दबाया !

सैयदराजा थाना प्रभारी हत्या के आरोप में घिर गए। जिला बदर अपराधी के घर में घुसकर हाथापाई के दौरान लड़की का गला दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। 


चंदौली । जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में जिला बदर अपराधी के परिजनों ने सैयदराजा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि दबिश देने पहुंची पुलिस ने लड़की की हत्या कर दी। इस तरह से पुलिस पर हत्या का आरोप लगने से सैयदराजा थाना पुलिस समेत कई जिले के आला अफसर सन्न रह गए है। इस घटना के बाद तनाव बढ़ने की भी खबर आ रही है। आक्रोशित लोगों ने देर शाम को पुलिस की बाइक तोड़ डाला, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

थाना प्रभारी पर  लड़की का गला दबाने का आरोप 

परिजनों का आरोप है कि सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ जिला बदर व गैंगस्टर के अभियुक्त कन्हैया यादव की घर पर दबिश देने पहुंचे और घर में घुसकर मौजूद लड़कियों के साथ हाथापायी की गई । वहां मौजूद दो लड़कियों के साथ जबरदस्ती की और महिला पुलिस द्वारा भी उनके साथ मारपीट की गयी है। उसके छोटे भाई को पकड़ कर ले गए। 

Also Read: छेडख़ानी के मामले में बलुआ पुलिस नहीं सुनी, पीड़ित परिवार पहुंचा न्यायालय की शरण में !

 
चर्चा है कि इस दौरान खुद थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने लड़की का गला दबा दिया, जिस वजह से उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है इस घटना के बाद पुलिस मौके से फरार हो गयी। एक युवती के मरने की खबर लगते ही पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने देर शाम को पुलिस की बाइक तोड़ डाला, मौके पर भारी संख्या में पुलिस  तैनात कर दी गयी है।

सैयदराजा थाना प्रभारी ने दबिश देने की बात स्वीकारी 

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने इस आरोप को एक सिरे से ख़ारिज कर दिया मगर इतना अवश्य कबूला कि वह फोर्स के साथ  दबिश देने गए थे, लेकिन घर पर कोई नहीं था। फिर वह दूसरे स्थान पर चले गए। किसी की मौत की जानकारी उन्हें नहीं है।

हत्या का मामला है तो मामले की जांच होगी 

वहीं इस मामले में  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि हत्या का मामला है तो मामले की जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।