सपा प्रमुख अखिलेश यादव मनराजपुर की घटना में मृतक निशा के परिजनों से भेंट की| भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और कहा कि यूपी में लोकतंत्र नहीं है|
चन्दौली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव चंदौली में मनराजपुर की घटना में मृतक निशा के परिजनों से भेंट की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और साथ ही हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में लोकतंत्र नहीं है।
सपा प्रमुख वाराणसी से सीधे चंदौली के मनराजपुर गांव पहुंचे। यहां मृतक निशा के परिजनों से मुलाकात किया। उन्हें सांत्वना दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा। साथ ही कहा कि मेरे तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनराजपुर घटना की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराई जाए। उन्हें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है।
ललितपुर-चंदौली के आरोपी पुलिस कर्मियों पर योगी सरकार कब चलाएगी बुलडोजर ?
उन्होंने सवाल किया कि ललितपुर-चंदौली के आरोपी पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार कब बुलडोजर चलाएगी? उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी मस्जिद का मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह करती है। यह मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए उठाया जाता है।
Read:
अखिलेश बोले: दबिश देने नहीं, दबंगई दिखाने जाती है यूपी पुलिस, मनराजपुर घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की
चंदौली: अखिलेश यादव पहुंचेंगे मनराजपुर, करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
इसी कारण ऐसे मुद्दों को हवा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जाति-धर्म देखकर बुलडोजर चलाती है। पुलिस को सारे अधिकार दे दिए गए हैं। उन्हें स्टेट बना दिया गया है। डकैती हो जाये, लूट हो जाये कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रेस के लोगों को आजादी ना हो वह किस लोकतंत्र में जी रहे हैं?