टूट पड़ा गमों का पहाड़: एक तरफ भतीजी की विदाई, दूसरी तरफ बेटे की अर्थी

टूट पड़ा गमों का पहाड़: एक तरफ भतीजी की विदाई, दूसरी तरफ बेटे की अर्थी

चतुर्भुजपुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी, वहीं भतीजी की शादी की खुशियां गम में बदल गई। परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा|

गांव वालों की जुटी भीड़, फोटो-PNP
सकलडीहा, चन्दौली। क्षेत्र के  चतुर्भुजपुर गांव के निवासी प्रधानाध्यापक मनोज यादव को कल पुत्र घात का बहुत ही बड़ा सदमा लगा। जैसे ही इस बात की जानकारी गाॅव वालों को हुई पूरे गांव में गम का माहौल  हो गया। जहां एक तरफ शादी के खुशियों की तैयारियां चल रही थी वहीं दूसरी ओर इकलौते पुत्र की मृत्यु की घटना से मनोज यादव के घर पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।

एक तरफ भतीजी की विदाई, दूसरी तरफ बेटे की अर्थी

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज यादव का पुत्र शिवम सुबह शौच करने के लिए चतुर्भुजपुर और अमावल के बीच स्थित पोखरी पर गया हुआ था। जहां पर किसी प्रकार फिसलने  से तालाब के गहरे पानी जाकर डूबने से लगा। लाख कोशिशों के बाद भी बच नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

एक तरफ बारात आने की तैयारी शुरू हो गई थी और दूसरी तरफ बेटे की अर्थी बहुत ही गमगीन माहौल था, लेकिन गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए बलुआ घाट पर शिवम यादव का अंतिम संस्कार कर दिया।

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।