Chandauli: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू

Chandauli: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू

प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में छात्रों को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू है |  

फीता काटकर उदघाटन करते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, फोटो-pnp

चंदौली । आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने गुरुवार को फीता काटकर  कार्यक्रम का उदघाटन किया। 


इसकी शुरुआत महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में की गयी है। इस मौके पर चंदौली संसद व केंद्रीय मंत्री श्री पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश/जनपद में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। 


ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध 

मा0 मंत्री जी ने बताया कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। 

 Also Read: 

DM Chandauli बोले: विकास कार्यो में तेजी लाएं, समन्वय से कार्य करें अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं


Chandauli: गरीब परिवारों के एक सौ पचास जोंड़ों की 27 मई को होगी सामूहिक शादी, 22 तक करा लें पंजीकरण

उनके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। इन योजनाओं के संचालन से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। मा0 मंत्री ने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

37 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराकर निःशुल्क कोचिंग शुरू

  जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद चंदौली आकांक्षी जनपद है  और यहां मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को यह योजना उनकी लक्ष्य को पूरा करने में कारगार साबित होगी। बताया कि जनपद में अब तक 37 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराकर निःशुल्क कोचिंग शुरू कर दिया गया है।  जिलाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय अधिकारी जिन विषयों में बेहतर दक्षता रहते हैं, उनके द्वारा भी उन विषयों को पढ़ाने व समझाने का काम किया जायेगा। 

इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लाक प्रमुख धानापुर सहित अन्य अधिकारीगण भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने से किया। 

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।