लापरवाही पर दो लेखपालों को निलंबित कइयों को दी चेतावनी

लापरवाही पर दो लेखपालों को निलंबित कइयों को दी चेतावनी

डीएम ने समाधान दिवस में राजस्व के मामले में लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों को मौके पर निलंबन का निर्देश दिया|
फरियादी से प्रार्थना पत्र लेते डीएम चंदौली, फोटो: pnp

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 143 प्रार्थना पत्र में 14 का मौके पर  निस्तारण

सकलडीहा, चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 इस दौरान राजस्व के मामले में लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों को मौके पर निलंबन का निर्देश दिया। इसके साथ ही कई लेखपाल और कानूनगो को सामूहिक रूप से कार्रवाई का चेतावनी दी। 


इस मौक पर अधिकारियों को पेंडिग प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व फीडबैक लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुल 143 प्रार्थना पत्रों में 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही पुलिस विभाग को राजस्व मामले का सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता करके निस्तारण में सहयोग करने का निर्देश दिया।

सकलडीहा तहसील में सबसे ज्यादा मामला राजस्व का होने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नाराजगी जताई। इस दौरान हिंगुतर और जीयनपुर के लेखपाल द्वारा अपने कर्तव्यों का ईमानादारी से पालन नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

वहीं बहरवानी, खडे़हरा गांव के लेखपालों को रिपोर्ट देने में आनाकानी पर चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। इसके साथ ही सामूहिक रूप से सभी कानूनगो और लेखपालों को कार्य प्रणाली में सुधान न लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया। 

इसके पूर्व चहनियां विकास खंड के एक सचिव द्वारा शौचालय का पैसा निर्धारित तिथि के अंदर जमा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके पूर्व अधिकारियों को आईजीआरएस के पेडिंग प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए फरियादियों से वार्ता कर फीडबैक लेने का निर्देश दिया। 

इसके साथ ही प्रत्येक दिवस पर सचिवों को मौजूद रहने का निर्देश दिया। अंत में तहसीलए ब्लॉक और अस्पताल में शुद्ध पीने का ठंडा पानी के साथ साफ सुथरा रखने महिला पुरूष के लिये शौचालय रखा जाय। पशुओं के लिये भूसा व पेंशनधारियों का लिंक कराने का निर्देश दिया। 

इस मौके पर डीएफओ दिनेश सिंह, बीएसए सतेन्द्र सिंह, डीडीओ लालता प्रसाद, पीडी सुशील कुमार, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार डा वंदना मिश्रा, जिला पिछड़ा अधिकारी कन्हैया यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, एक्सईएन विद्युत आशीष सिंह, डिप्टी सीएम डा आरबी शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द मौर्या, बीडीओ अरूण पांडेय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।