थाना दिवस पर फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी

थाना दिवस पर फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी

थाना दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे| इस मौके पर कुछ के समस्याओं का निस्तारण किया गया और कुछ का तुरंत जांच भी कराई गई| 

सकलडीहा कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन, फोटो-pnp

सकलडीहा, चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।  इस मौके पर कुछ के समस्याओं का  निस्तारण किया गया और कुछ का तुरंत जांच भी कराई गई।

Also Read:

भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में शिथिलता न बरतें राजस्व टीम: जिलाधिकारी

 आर्थिक अपराध का केंद्र है चन्दौली जनपद का यूपी-बिहार का बार्डर

शिक्षा विभाग की अनदेखी बच्चों के जीवन पर कहीं पड़ न जाए भारी


 इसी कड़ी में तेंदुई पुर का भी एक मामला सामने आया।जिसमें लालता चौहान पुत्र स्व रामानंद चौहान की पुश्तैनी जमीन को झारकंडे /मार्कंडेय और स्व. बद्री के परिवार ने लगभग 7 बिस्वा जमीन कब्जा कर लिया है।  जिसके खिलाफ लालता के पुत्र दशरथ चौहान ने सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अधिकारी व तहसीलदार के यहां  प्रार्थना पत्र  दिया है। 

इस विषय में पूर्व में शंभू चौहान 139 नंबर जमीन की पैमाइश करा कर इन लोगों की सरहदें नियुक्त करा दी गयी थी  बावजूद  झारकंडे /स्व बद्री वगैरा के परिवार ने दो रोज पूर्व दीवाल उठाने की कार्रवाई की। जिसकी वजह से दशरथ चौहान ने थाना दिवस पर फरियाद लगाई  जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल को मामले की जांच व कार्रवाई हेतु भेज दिया।
 ● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।