वाराणासी के युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत, शव ढूढ़ने में जुटी पुलिस

वाराणासी के युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत, शव ढूढ़ने में जुटी पुलिस

कैली घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय वाराणसी के गीतापुर गांव के 21 वर्षीय युवक के गहरे पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गई, यह शादी में चन्दौली आया हुआ था|

सांकेतिक फोटो

चंदौली । आज सुबह कैली घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय राजातालाब निवासी वाराणसी के  पास स्थित गीता पुर गांव के 21 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गई, यह शादी में चन्दौली आया हुआ था।              

बताया जाता है कि मृत युवक टंडिया स्थित अपने ननिहाल के  एक शादी समारोह में आया हुआ था और आज विदाई के पश्चात् वह गंगा नदी में स्नान करने गया हुआ था।

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक जिस स्थान पर स्नान करने के लिए गंगा नदी में कूदा वहां गहराई अधिक होने के कारण तुरन्त डूबने लगा और देखते-देखते वह गंगा में समा  गया। 
                         
सूचना मिलते कुछ देर के बाद मौके पर पुलिस आई और तत्काल जाल डालकर शव निकालने की कोशिश की, परन्तु उसे सफलता नहीं मिलने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गयी। बावजूद शव को ढूंढने का अथक प्रयास किया जा रहा।

देर शाम तक शव का पता नहीं चल सका था। मृतक युवक के दो भाई हैं और मृत युवक का नाम राज सिंह है, जो टढिया के निवासी कालीचरण सिंह के पुत्री का पुत्र है।एक दिन पहले ही कालीचरण सिंह के बड़े भाई घुरफेकन सिंह के पुत्री की शादी थी, जो आज विदाई के पश्चात युवक गंगा नदी में स्नान करने गया था और इतना बड़ा हादसा हो गया कि वह काल के गाल में ही समा गया।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।