दस के सिक्के डाले वेंडिंग मशीन से निकलेगा 3 सेनेटरी पैड का पैक

दस के सिक्के डाले वेंडिंग मशीन से निकलेगा 3 सेनेटरी पैड का पैक

अभी तक ग्रामीण व अर्द्ध शहरी आमजन रुपये, दूध, ठंडा पेय पदार्थ उगलने वाली मशीन देखी है। मगर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अलग वेडिंग मशीन लगाई गई है। 

दस के सिक्के डाले वेंडिंग मशीन से निकलेगा 3 सेनेटरी पैड का पैक, फोटो-bnp

●एसजेवीएन के सौजन्य से जिले में पहला चौसा पीएचसी में लगा सेनेटरी पैड उगलने वाली मशीन

● संक्रमण व स्वच्छता के लिए प्रयोग नैपकिन को विनिष्ट करने की भी लगी है मशीन

चौसा (बक्सर) । अभी तक ग्रामीण व अर्द्ध शहरी आमजन रुपये, दूध, ठंडा पेय पदार्थ उगलने वाली मशीन देखी है।  मगर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अलग वेडिंग मशीन लगाई गई है। 


जिसमें दस रुपये का एक सिक्के डालने पर महिलाओं व युवतियों के प्रयोग में लायी जानेवाली सेनेटरी पैड नेपकिन के पैक उगलेगी।
जिससे जहा ग्रामीण महिलाएं व युवतियां संकोच वश बाहर दुकानों से नेपकिन नही खरीद पाती थी। अब वह निसंकोच इस सुविधा का लाभ उठा सकेगी। यही नहीं प्रयोग में लाये गए नेपकिन को विनिष्ट करने की अलग मशीन लगाई गई है।
बताया जाता है कि ये दोनों वेडिंग मशीन व इंसीनरेटर मशीन  चौसा में निर्माण हो रहे 1320 मेगा वाट की बक्सर थर्मल पावर प्लांट के निर्माण करने वाली कम्पनी एसजेवीएन के सौजन्य से मशीन लगाई गई है। हालांकि, इस तरह के मशीन अस्पताल में लगने से महिलाए व युवतिया बेझिझक सुविधा का लाभ उठाने मदद मिलेगी। बस मशीन में दस रुपये के कोई भी सिक्का मशीन में डालना होगा। लगी मशीन तीन नेपकिन पैड की एक पैक उगल देगी। जबकि नेपकिन भी ऐसी-वैसी नही अच्छी क्वालिटी व कम्पनी की है।

गौरतलब हो कि कई बार झिझक के कारण ग्रामीण महिलाएं व युवतियां सफर या बाहर में दुकानों से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं। महिलाओं की इस असुविधा को देखते हुए एसजेवीएन द्वारा पीएचसी को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन दी गई है साथ ही उपयोग के बाद नष्ट करने की मशीन भी लगाई गई है।

 इधर, इस सम्बंध में लगे मशीन देख रहे लोगों का कहना है कि इस तरह के मशीन बालिका सरकारी स्कूलों व कालेजों में भी प्रबन्धन समिति को उपलब्ध करा देनी चाहिए। 

वेडिंग मशीन का उपयोग भी आसान


इस मशीन की सुविधा के बारे में अस्पताल प्रबन्धक सन्नी कुमार ने बताया की इस वेडिंग मशीन में महिलाओं या युवतियों को बस क्वान्स डालने वाले निशान में एक का दस सिक्के या पांच के दो या दस के एक सिक्के डालना होगा। 

नीचे बने जगह पे एक नेपकिन का पैक मिलेगा। वहीं विनिष्ट करने की मशीन भी आसान  प्रयोग वाले नेपकिन यत्र-तत्र फेकने की जरूरत नही जिससे जहा संक्रमण, स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा देने हेतु इंसीनरेटर मशीन लगी है, जिसमे प्रयोग वाले नेपकिन पेपर में बन्द कर मशीन में डालनी है। जिसे मशीन जलाकर खत्म कर देगा।

क्या कहते हैं चिकित्सक...


चौसा पीएचसी प्रभारी डा अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि अक्सर हास्पिटल पर गांव देहात की महिलाएं आती है। अधिकतर महिलाओं में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है।

 इस तरह के मशीन लगने से आने वाली महिलाएं, छात्राओं और महिला कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी।ऐसे में यह मशीनें सहायक बन सकेंगी। सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से सेनेटरी नैपकिन मिल जाएगा। उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन भी लगाई गई है। 

इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा। इस योजना से लड़कियों की शारीरिक स्वच्छता संक्रमण से बचाव के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।