व्यापारियों के संग सकलडीहा कोतवाल ने की बैठक, बाजार में यातायात, पार्किंग, शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा

व्यापारियों के संग सकलडीहा कोतवाल ने की बैठक, बाजार में यातायात, पार्किंग, शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा

सकलडीहा व्यापार मंडल की एक बैठक हुई, जिनमें प्रशासन और व्यापारियों ने एक दूसरे के पूरक बनकर समस्याओं के निवारण करने पर बल दिया|  
बैठक में भाग लेते व्यापारीगण व पुलिस, फोटो-pnp

सकलडीहा,चन्दौली। स्थानीय बाजार दुर्गा माता मंदिर के पास धर्मशाला पर सकलडीहा व्यापार मंडल की एक बैठक हुई, जिनमें प्रशासन और व्यापारी एक दूसरे के पूरक बनकर समस्याओं के निवारण करने पर बल दिया । 

इसी के साथ यातायात व्यवस्था व पार्किंग समस्या जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में  बाजार के व्यापारीगण व सकलडीहा कोतवाल मौजूद रहे। बैठक में विधिवत बारी-बारी से हर बिंदु पर चर्चाएं हुई। जिसमें सकलडीहा सधन तिराहे से लेकर पुरानी हॉस्पिटल तक जाम की समस्या पर गहनता से विचार किया गया।
मीटिंग में भाग लेते व्यापारी, फोटो:pnp
बैठक में जिसमें विशेष तौर से सकलडीहा यूनियन बैंक से लेकर अलीनगर तिराहे तक जितने भी ठेले पर फल सब्जी बेचने वाले हैं। उनकी वजह से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, परंतु उन्हें रोजी रोटी के कारण रोड के किनारे से हटकर कुछ दूरी पर ठेले लगाकर अपना व्यवसाय करना चाहिए। जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न ना हो और उनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे। 

इसी के साथ जिन दुकानदार भाइयों को अपनी दुकान के आगे काफी दूर तक दुकान लगा देते हैं, जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उनके यहां आने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियों को उनकी दुकानों के आगे आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं। जिस कारण रास्ता सकरी हो जाती है और छोटी सी गाड़ी भी आने पर जाम लग जाता है। 

इस जाम के कारण कई बार समस्याएं उत्पन्न हुई है और कई बार एक्सीडेंट भी हो गए हैं। कई लोगों की जानें भी चली गई ।इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सकलडीहा कोतवाल ने व्यापारियों से कहा कि इस समस्या के लिए हमें और आपको मिलकर निकालना होगा ताकि आप लोगों का रोजगार भी चलता रहे और हमें कोई प्रशासनिक कार्रवाई करने की जरूरत भी ना पड़े। क्योंकि, आप और हम एक दूसरे के सामंजस्य बैठा कर ही किसी भी मामले का निपटारा कर सकते हैं। 

जिसमें सकलडीहा के व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, नंदन सोनी, प्रधान पति राजेश सेठ, अनिल सेठ, दीपक सेठ, लालचंद सेठ, संत सेठ, गिरधर सेठ, गिरधारी जायसवाल, पवन वर्मा के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे ।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।