यूपी सरकार की एम्बुलेंस 102 व 108 की व्यवस्था को और उपयोगी बनाने को कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी |
एम्बुलेंस 102 व 108 की व्यवस्था को और उपयोगी बनाने को कर्मियों ने ली ट्रेनिंग |
Purvanchal News Print |सोनभद्र। यूपी सरकार के सरकार द्वारा संचालित 102 और 108 की एंबुलेंस सेवा की कार्यदायी संस्था GVK के EMRI के निर्देश पर कर्मियों को एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सोनभद्र के कर्मियों को जिले में ट्रेनिंग दी गयी।
इस प्रशिक्षण में एंबुलेंस में मौजूद दवाओं और उपकरण सहित कुशलता पूर्वक संचालन व्यवस्था को सुदृढ बनाने की जानकारी बताई गई। इस तरह से इस सेवा को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सभी कर्मियों को बेहतर ट्रेनिंग दी गई।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
👉 सोनभद्र: दूल्हा-दुल्हन की एंबुलेंस 108 ने बचाई जान, शादी करके लौट रहे थे नौगढ़, रास्ते में हुआ एक्सीडेंट
यह सारी ट्रेनिंग प्रोग्राम मैनेजर आशीष सिंह की देखरेख में की गई। ट्रेनिग में जिला प्रभारी संदीप पटेल व दिनेश यादव, ऑडिटर विनीत सिंह व सत्यप्रकाश व ट्रेनर कार्तिकेय शर्मा की उपस्थिति मौजूद रही|
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ