My Life Problem: पति को है हस्तमैथुन की आदत कोई उपाय बताएं ?

My Life Problem: पति को है हस्तमैथुन की आदत कोई उपाय बताएं ?

हमारे पति सरकारी नौकरी करते हैं | अच्छा खासा उनकी आमदनी भी है। घर परिवार अच्छा से चल जाता है | हम लोग सभी खुशी से रहते हैं। लेकिन सच में मैं काफी दुःखी रहती हूं | क्युकीं उन्हें हस्तमैथुन की आदत है |  

Purvanchal News Print |मेरी कहानी : लखनऊ से हेमा (काल्पनिक नाम) का सवाल है कि हमारे पति सरकारी नौकरी करते हैं। अच्छा खासा उनकी आमदनी भी है। घर परिवार अच्छा से चल जाता है। हम लोग सभी खुशी से रहते हैं। लेकिन सच में मैं काफी दुःखी रहती हूं। 

इसका असली वजह पति को हस्तमैथुन की आदत है। इस वजह से पति मेरे साथ बिस्तर पर सोते तो हैं, लेकिन रात्रि में टॉयलेट का बहाना बनाकर हस्त मैथुन करने चलते जाते हैं। उनका मुझमे कोई इंटरेस्ट नहीं होता है। मैं काफी परेशान हूं। कोई उपाय बताएं। 

डॉक्टर की सलाह: आप किसी बहाने ले जाकर अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराएं। हस्तमैथुन की आदत छोड़ने में उन्हें कुछ समय लग सकता है। 

सबसे पहले पानी में मिलाकर होमियोपैथी दवा को पिलाएं। इस दवा को किसी डॉक्टर से भी समझ लें। उनके साथ मोबाइल पर सिनेमा , पिक्चर देखे। उस दौरान उनको साथ रखे। अपने साथ इंगेज रखे। धीरे-धीरे हस्तमैथुन की आदत छूट जाएगी। 

होमियोपैथी दवा का नाम : अभी गोपनीय है।

विशेष नोट: इस तरह के सवाल आप भी पूछ सकते हैं। गुप्त रोग व अन्य सेक्स संबंधी परेशानी अथवा रिलेशनशिप प्रॉब्लम, गर्ल-बॉयफ्रेंड के बीच की समस्या, पति-पत्नी के प्रॉबल्म। मेरा प्रयास होगा कि उस समस्या का हल उससे जुड़े चिकित्सक व मनोवैज्ञानिक से कराया जाए। आप का नाम, पता  गोपनीय रखा जायेगा। 

समस्या लिखकर व्हाट्सअप करें- 91+8543805467.

चेतावनी: यह उपाय एक सलाह मात्र है। किसी तरह की यह गारंटी नहीं। किसी दवा, गाईडलाइन को स्व-विवेक से उपयोग में लाएं।Purvanchal News Print किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेता है और ना ही कोई कानूनी बाध्यता होगा। 

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |