साल 2016 में अमावल गांव निवासी महेश सिंह की हत्या करके फरार चल रहे 50 हजार का इनामिया दुर्दांत अपराधी को सकलडीहा पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद धर दबोचा |
![]() |
गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल |
● पुलिस ने इनामिया अपराधी को धरहरा मड़ई के पास मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी सकलडीहा को आई हल्की चोटें
● तलाशी में एक देसी तमंचा, खाली व भरा एक-एक कारतूस , नगदी ₹1835 समेत सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल हुआ बरामद
Purvanchal News Print| सकलडीहा, चन्दौली। साल 2016 में सकलडीहा कोतवाली के अमावल गांव निवासी महेश सिंह की हत्या करके फरार चल रहे 50 हजार का इनामिया दुर्दांत अपराधी को सकलडीहा पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद धरहरा मड़ई के पास से धर दबोचा। उसके पास तलाशी में सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, एक-एक खाली व भरा कारतूस, अट्ठारह सौ पैतीस रुपए नकदी बरामद हुआ है।
सकलडीहा थाना प्रभारी विनोद कुमार को मुखबिर से मिली सूचना पर एक दुर्दांत अपराधी आज धरहरा मड़ई के रास्ते जाने वाला है। थाना प्रभारी ने डेरावल चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के साथ उसकी घेराबंद में जुट गए। तभी उस रास्ते पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, तो उस व्यक्ति को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया।
Click Read: सकलडीहा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
तक वह तेजी से भागने लगा, फिर उसने मोटरसाइकिल छोड़कर खेत से भागते हुए पुलिस को निशाना बनाते हुए फायर किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस बदमाश को धर दबोचा। पकड़ा गया बदमाश मछेन्दर उर्फ़ संतोष भारती उर्फ़ शंकर राम 50 हजार रुपए का इनामिया बदमाश निकला। यह बलुआ थाना के टांडा गांव का रहने वाला है। बताते है कि इस दुर्दांत अपराधी को पकड़ने के दौरान सकलडीहा थाना प्रभारी को हल्की चोटें भी आयी है।
पकड़े गए दुर्दांत अपराधी से महेश सिंह ने लिए थे 60 हजार रूपये
पकड़े गए बदमाश से पुलिस द्वारा तलाशी में एक देशी तमंचा, खाली व भरे हुए एक-एक कारतूस मिले हैं। पुलिस को पकड़े गए अपराधी ने बताया कि उसने वर्ष 2016 में वह अपने रिश्तेदारी में धरहरा मड़ई में रहता था। अमावल गांव के महेश सिंह ने उसे जमीन देने के लिए ₹60000 लिए थे। काफी दिनों बाद जमीन नहीं देने पर जब वह पैसा मांगने गया तो उन्होंने धमकी व गाली देकर भगा देते थे । इस वजह से उसने गोली मारकर उनकी हत्या कर फरार हो गया इस घटना के बाद पुलिस ने उसके ऊपर 50000 रुपए का इनाम रख दिया।
पिछले महीने तिमिलपुरा गांव में एक मकान में की थी चोरी
इस घटना के बाद वह छोटी-मोटी चोरियां करता रहा। पिछले महीने उसने टीमिलपुरा गांव में एक मकान में चोरी कर लिए थे। रात्रि होने की वजह से गहने कहीं रास्ते में गिर गए लेकिन चोरी किए गए पैसे में 1835 रुपए बचे हुए थे। पकड़े गए बदमाश के ऊपर मिर्ज़ापुर और चंदौली जिलें में कई मामले दर्ज हैं।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |