मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा राजनीतिक चिंतक थे| वे भारत की एकता और अखण्डता के प्रबल पक्षधर एवं भारत माता के एक महान सपूत थे | 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  नेडॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी  श्रद्धांजलि

Purvanchal News Printलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज  डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके इन्होने कहा कि डॉ0 मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा राजनीतिक चिंतक थे। वे भारत की एकता और अखण्डता के प्रबल पक्षधर एवं भारत माता के एक महान सपूत थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष थे, जिनकी आज पावन पुण्यतिथि है।


 सीएम योगी ने कहा कि डॉ0 मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पूरा राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। भारत की एकता और अखण्डता के लिए तथा भारत को किसी भी प्रकार की चुनौती से मुक्त करने के लिए अपने आपको बलिदान किया था। उन्हें आज उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन करता हूं।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ0 मुखर्जी का स्पष्ट मत था कि ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान’ नहीं चलने वाला है। डॉ0 मुखर्जी ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1953 में कश्मीर मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का एक ऐसा बलिदान था, जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ0 मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज जम्मू कश्मीर धारा-370 से मुक्त होकर भारत की एकता व अखण्डता के लिए मजबूती से आगे बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है। धारा-370 का समाप्त होना, कश्मीर में विकास की बहार आना इस देश को किसी भी प्रकार के आतंकवाद, अलगाववाद व उग्रवाद से मुक्त करने का एक वृहद अभियान का हिस्सा है। इस अवसर पर उप=मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। न्यूज सोर्स - bne 

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |