वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों ने लिया सात फेरे

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों ने लिया सात फेरे

सकलडीहा ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 27 जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई |

● वर कन्या को आशीर्वाद देने वालों की थी भारी भीड़, सबने योगी सरकार को दिया धन्यवाद

purvanchalnewsprint.blogspot.com सकलडीहा, चन्दौली। जिले के सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में कुल 27 जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई।

बता दें कि पूरे प्रदेश में गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। इस शादी का सारा भार योगी सरकार उठाती हैं। 

आज शुक्रवार को सकलडीहा ब्लॉक परिसर में जनप्रतिनिधियों और आला अफसरों के साथ कन्याओं के परिजनों की देखरेख में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इस शादी समारोह में ब्लॉक खंड अंतर्गत विभिन्न गांवों के कुल 27 जोड़ों की वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी की रस्में पूरी की गई। सभी जोड़ों ने सात वचनों का संकल्प लेते हुए सात फेरे लिए और जीवन भर एक दूसरे के साथ मरने जीने की कसमें खाई।

कन्या को चुनरी से लेकर चमचम भी उपहार में किया जाता है भेंट

यूपी सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी समारोह आयोजित कर रहा है। साथ शादी में उन्हें उपहार भी भेंट किया जाता है। साथ ही उन्हें शादी का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सारी उपहार में कन्या को चुनरी, पायल से लेकर सिंगार सेट के साथ सारे बर्तन व पांच चम्मच तक दिया जाता है। सरकारी लिस्ट की बात करें तो सूची में कुल 19 की संख्या दर्ज है। यहां आयोजित सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  मुख्यमंत्री  विवाह योजना में कन्या पक्ष को सबसे पहले समाज कल्याण विभाग अधिकारी नगेन्द्र कुमार मौर्य या बीडीओ अरुण कुमार पांडेय के राजिस्ट्रेशन कराना पड़ा था। 

सकलडीहा एसडीएम व सीओ सहित तमाम अतिथियों ने वर_कन्या को  दिए आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में  वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों की भी संख्या कम नहीं थीं। इस मौके पर एसडीएम सकलडीहा, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह , बीडीओ AK पांडेय सकलडीहा CO अनिरुद्ध सिंह, एडीओ सकलडीहा समेत तमंचे अधिकारी व दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्राम प्रधानों में शादी में शिरकत करके वर वधू को आशीर्वाद दिए।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।