बिहार (Bihar) के सासाराम जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है | एक वीडियो में यहां के डीएम साहब निराले अंदाज में दिखाई दे रहे हैं | जल नल योजना की जांच करने पानी टंकी पर चढ़ गए डीएम साहब खूब वायरल हो रहा है|
purvanchalnewsprint.blogspot.com | रोहतास। बिहार (Bihar) के सासाराम जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक वीडियो में यहां के डीएम साहब निराले अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। डीएम साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में डीएम साहब खुद पानी की टंकी पर चढ़ते नजर आ रहे है |
दरअसल, मामला यह है कि दिनारा के हरिवंशपुर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर नल-जल योजना की जांच करने पहुंचे थे। उसी समय रोहतास जिले (Rohtas District) के जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह (DM Dharmendra Singh) योजना की हकीकत जाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए । डीएम धर्मेंद्र सिंह के इस कदम से गड़बड़ी करने वालों के हाथ-पैर फूलने लगे। जिस किसी ने भी डीएम साहब को पानी की टंकी पर चढ़ते देखा वह दृश्य हैरान कर दिया।
सम्बंधित खबरें -कैमूर:सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल तो लगा है, पर जल का ठिकाना नहीं
बता दें कि डीएम धर्मेंद्र सिंह (DM Dharmendra Singh) बिहार राज्य के रोहतास जिले के जिलाधिकारी हैं। रोहतास जिले (Rohtas District) का जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram) है। अब तो इस तरह उनके जांच करने के तरीक़े के वायरल वीडियो पर काफी संख्या में लोग कमेंट कर डीएम के इस कदम की सराहना करने नहीं थक रहे हैं।