तहसील सकलडीहा अंतर्गत पद्मनाथपुर गांव में पिछले दिनों अचानक 63 KVA का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया |
![]() |
जला ट्रांसफार्मर, फोटो-pnp |
👉 Click Read:
● अफसरों की अनदेखी: बहरवानी आश्रम के पास स्पीड ब्रेकर ना होने से आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं
● Accident: ट्रक की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार 12 जून को पद्मनाथ पुर में लगा हुआ 63 केवी का ट्रांसफार्मर धू-धू कर कर जल गया जिसके कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से ट्रांसफार्मर का जल जाना बहुत ही बड़ी समस्या खड़ी हो गई। कहीं कोई बेने से काम चला रहा है तो कहीं कोई बार-बार नहा रहा है वही जब इस बात की जानकारी पत्रकार अनिल कुमार को हुई तो उन्होंने तुरंत 1912 पर कंप्लेन दर्ज कराई और एक्सईएन आशीष कुमार सिंह से वार्ता की। जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदल देने का भरोसा दिया है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में लगभग 200 लोगों का कनेक्शन है और यह ट्रांसफार्मर कम क्षमता के होने के कारण बार-बार जल जाता है। जिस पर मोबाइल फोन नंबर 1912 ने बताया कि जिनका बिल भुगतान बाकी ना हो अगर वे कम से कम 7 लोग कंप्लेन दर्ज करा दें तो ट्रांसफार्मर की ;क्षमता में वृद्धि करा दी जाएगी।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।