विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की |
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक |
purvanchalnewsprint.blogspot.com | गाजीपुर। विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को जनपदवासियों में रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज के 30 छात्र-छात्राओं ने सिटी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
👇 Click Read:
● LIC Jeevan Umang Policy (एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी) में करें इन्वेस्टमेंट, हर रोज मात्र ₹44 जमा कर 28 लाख का उठाएं लाभ
● Accident: ट्रक की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, मचा कोहराम
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान महादान प्रस्तुति कर लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान में मिले रक्त से कई लोगों की जान बचायी जाती है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होता है अफवाहों पर ध्यान न दें। रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और लोगों की जान बचायें।
गाजीपुर सिटी स्टेशन के अलावा गोराबाजार स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल में व महुआबाग में मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया और लोगों में रक्तदान महादान का संदेश दिया। मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं के नुक्कड़ नाटक की चर्चा पूरे जनपद में आज होती रही। इस अवस पर डा. नीरज कुमार, डा. इब्राहिम फारुकी, डा. सज्जात जफर, डा. संचित तिवारी, डा. नीरज शिवहरे आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन इनरव्हील क्लब लखनऊ के अध्यक्ष डा. रश्मी मिश्रा ने किया।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।