तहसील में विगत छह दिनों से लेखपालों का धरना-प्रदर्शन यथावत जारी है। अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई|
![]() |
अनशन पर बैठे लेखपाल आर-पार के मूड में, फोटो-pnp |
सकलडीहा, चन्दौली। तहसील में विगत छह दिनों से लेखपाल लोगों का धरना-प्रदर्शन यथावत जारी है। अभी तक दबंगों के खिलाफ करवाई नहीं हो पाई।
बता दें कि सकलडीहा तहसील के जनौली ग्राम में विगत कुछ दिनों पहले लेखपाल अनिल कुमार चकरोड के पैमाइश हेतु एसडीएम के आदेश पर गए हुए थे, जहां पर पैमाइश के दौरान दबंगों ने लेखपाल अनिल कुमार के साथ मारपीट गाली-गलौज की थी।
इस दौरान अनिल कुमार को चोंटे भी आई। उन्होंने धीना थाने में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई ना होने के कारण सभी लेखपालों में रोष व्याप्त है। लेखपाल संघ ने कहा कि अगर जिले के आला अफसरों ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो स्थिति बिगड़ भी सकती है।
लेखपाल संघ ने यह निर्णय लिया है कि जब तक आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक सभी लेखपाल अपने कार्य बहिष्कार करते रहेंगे और धरना भी यथावत जारी रहेगा।
आज छठे दिन भी सभी लेखपालों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा है। जिसमें विशेष तौर से लेखपाल सुरेंद्र पाल ,धीरेंद्र सिंह, सुभाष, अमृता सिंह, शशि कला, वंदना सिंह, पूजा वर्मा ,विनय कुमार, सिंह वीरेंद्र कुमार ,विजय कुमार, रामविलास यादव ,रामबली, रामवृक्ष ,अरुण अवस्थी, चंद्रभूषण ,अभय श्रीवास्तव, अप्सरा खान इत्यादि लेखपाल मौजूद हैं