सकलडीहा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

सकलडीहा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

सकलडीहा कोतवाली अंर्तगत टिमिलपुरा गांव में ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर नकली सामानों को तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है|

सकलडीहा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

👉नकली सामानों को ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर ग्राहकों को ऊँचे दामों में बेचने का होता था धंधा 

👉 पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया सामान , मकान मालिक गिरफ्तार एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा 

Purvanchal News Printसकलडीहा, चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली अंर्तगत टिमिलपुरा गांव में ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर नकली सामानों को तैयार करने का भंडाफोड़ हुआ  है। यहां से तैयार नकली सामानों को ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर ग्राहकों को ऊँचे दामों में बेचा जाता था। छापेमारी के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में  रैपर,ढक्कन ,शीशी ,पैकेट व मशीन बरामद हुआ है।  


पुलिस के अनुसार हारपिक्स बाथरूम क्लीनर नकली,  टाटा कम्पनी की नकली चाय, पैराशूट व जैसमिन नकली तेल आदि सामानों को गलत तरीके से फर्जी रैपर से ब्रांडेड बनाकर आसपास कस्बों , बाजारों में बेचा जाता था। 


बताया जाता है की यह सब अवैध धंधा सकलडीहा कोतवाली के तिमिलपुरा गाँव के एक मकान से संचालित हो रहा था, जो एक फैक्ट्री का रूप ले चूका था।   मुखबिर की सुचना पर सकलडीहा के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र मय टीम फ़ोर्स के साथ तलाशी लेने पहुंचे तभी एक व्यक्ति दीवाल फांदकर मौके से फरार हो गया। जबकि मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  

 

थाने में दर्ज हुआ मुकदमा 

नकली वस्तु व रैपर मशीन की बरामदगी के आधार पर मुक़दमा अपराध संख्या 96 /2000 धारा 417 / 419 / 420 IPC व 63 / 65  कॉपी राइट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर  आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ