हाल स्वास्थ्य विभाग का पार्ट-एक : सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर है खराब, नहीं ले रहा है कोई अधिकारी संज्ञान !

हाल स्वास्थ्य विभाग का पार्ट-एक : सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर है खराब, नहीं ले रहा है कोई अधिकारी संज्ञान !

सकलडीहा स्थानीय बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर काफी दिनों से खराब है | यहां के चिकित्सक कहते हैं कि  जनपद के डीएम और सीएमओ को इस परिस्थिति से अवगत करा दिया गया है, बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है |

 ख़राब पड़ा जनरेट, Photo- PNP
Purvanchal News Printचंदौली। जनपद के सकलडीहा स्थानीय बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर काफी दिनों से खराब है। यहां के चिकित्सक कहते हैं की जनपद के डीएम और सीएमओ को इस परिस्थिति से अवगत करा दिया गए है, बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

इस स्थिति में योगी सरकार का यह दावा कि सरकारी अस्पतालों पर दवाएं व व्यवस्था अच्छी तरह से चल रही है।अधिकारियों की कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता की वजह से स्वास्थ्य विभाग की पोल सबके सामने है | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खराब जनरेटर का कोई भी अधिकारी काफी समय से सज्ञान नहीं ले रहा है। 

Click Read : My Life Problem: पति को है हस्तमैथुन की आदत कोई उपाय बताएं ?

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर विगत कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके बारे में कई बार सूचना देने के बाद भी उसका मरम्मत कार्य नहीं किया गया, जिसके कारण स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली की समस्या उत्पन्न रहती है। इस वजह से यहां कुछ उपलब्ध दवाओं को मानक के अनुसार तापक्रम भी नहीं मिल पाता है। 

मुख्यमत्री योग आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार 

आपको बताते चलें कि जिले के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक जनरेटर लगाया गया है। जो कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को कई बार दी गई, परंतु अभी तक इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है . 

जिसके कारण विद्युत कटौती हो जाने पर डॉक्टर और मरीज दोनों इस चिलचिलाती गर्मी में परेशान हो जाते हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो जाती है। इस वजह से यहां कुछ उपलब्ध दवाओं को मानक के अनुसार तापक्रम भी नहीं मिल पाता है। वहां पर मौजूद कर्मचारी और मरीजों ने मुख्यमत्री योग आदित्यनाथ व डिप्टी  सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि जनरेटर की मरम्मत कराकर इसे सुचारू रूप से चलाने का कष्ट किया जाए, जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ