करमचट थाना क्षेत्र के सवार गांव में हत्या के जुर्म में फरार चल रहे अपराधी के घर, थाना प्रशासन द्वारा नोटिस चिपकाया गया |
करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सवार ग्रामवासी भरत पासवान पिता मराठी पासवान जो कि दो हत्याओं का आरोपित हैं। और कुछ समय से फरार चल रहा हैं। जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा कोर्ट के निर्देशानुसार नोटिस चिपकाया गया।
Report :कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ