एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) व बिजली सबंधित शिकायतों का कार्य न करने पर आवाजापुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े दो संविदाकर्मियों का विभाग ने सेवा समाप्त कर दी|
सांकेतिक फोटो |
● विद्युत् अधिशाषी अभियंता की इस कार्रवाई से विभागीय कर्मियों में हड़कंप
Purvanchal News Print | धीना, चंदौली। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) व बिजली सबंधित शिकायतों का कार्य न करने पर आवाजापुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े दो संविदाकर्मियों का विभाग ने सेवा समाप्त कर दिया।
दोनों संविदाकर्मियों का काफी लंबे समय से जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा शिकायत किया जा रहा था। इससे बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
Click Read:
बिजली ओटीएस योजन( OTS Scheme): कैम्प में 80 पंजीकरण पर साढ़े चार लाख हुए जमा
OTS Scheme: बिजली उपकेंद्रों पर महा कैम्प का आयोजन
कमालपुर उपखण्ड प्रथम से जुड़े आवाजापुर बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश का नियुक्ति किया गया है।बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाया जा रहा है।बावजूद आवाजापुर बिजली उपकेन्द्र पर तैनात दो संविदाकर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश द्वारा ओटीएस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाया जा रहा था।
वही उपकेंद्र से जुड़े गांवो की बिजली समस्याओं को दूर करने में लापरवाही किया जा रहा था।उपकेंद्र पर तैनात दोनों बिजली संविदा कर्मियों की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा किया जा रहा था।अवर अभियंता डालचंद के जांच पड़ताल में ओटीएस योजना, बिजली सम्बंधित कार्यो में लापरवाही व रात में मदिरा पीने की शिकायत सही पाया गया।
मामले को देखते हुए अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों बिजली संविदाकर्मियों का संविदा समाप्त कर दिया। इस सम्बंध में एसडीओ जनमेजय साहू ने कहा कि किसी भी संविदा कर्मियों को लापरवाही पर कार्रवाही किया जाएगा।बिजली समस्याओ व ओटीएस योजना में सहयोग करना सबकी जिम्मेदारी है।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ