पटना पहुंची सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी ने क्या कहा ,पढ़े पूरी खबर

पटना पहुंची सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी ने क्या कहा ,पढ़े पूरी खबर

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मूवी को लेकर जो भी फॉल्स एजेंडा फैलाए जा रहे है, वह झूठ है और उनको क्लियर करने के लिए बिहार पहुंची हूं|

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी आज पटना पहुंच गई 

पटना| सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी आज पटना पहुंच गई ​​​​​​। ऐश्वर्या यहां फ़िल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं हैं। यह अलग-अलग प्रदेशों में जाकर फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं, जहां उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा। एक बार उनकी बिहार आने की दिली तमन्ना थी, वह पूरी हो गयी।  

आज होटल पनाश में मीडिया से बातचीत में कहा कि मूवी को लेकर जो भी फॉल्स एजेंडा फैलाए जा रहे है, वह झूठ है और उनको क्लियर करने के लिए बिहार पहुंची हूं। फिल्म की चर्चा करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि फ़िल्म में भारत के इतिहास को काफी अच्छे ढंग से फिल्माया गया है। 

 साथ ही पृथ्वीराज चौहान के कैरेक्टर को फ़िल्म के हीरो अक्षय कुमार एवं हीरोइन मानुषी चिल्लर ने काफी सहजता से निभाया भी है। फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन है। हालांकि, फ़िल्म के नाम को लेकर काफी विवाद पैदा करने की कोशिशें की जा रही र लेकिन फ़िल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

ऐश्वर्या की इच्छा है भोजपुरी फिल्मों में काम करना 

 ऐश्वर्या कहती है कि उनकी इच्छा है वह भोजपुरी फिल्मों में भी काम करे। ऐश्वर्या पृथ्वीराज चौहान के  पहले तेनालीराम जैसे सीरियलों में काम कर चुकी है। उसकी यादें साझा करते हुए बताया कि टीवी सीरियल्स में काम करने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। आगे भी वे अच्छे टीवी सीरियल्स में काम करती रहेंगी।

 बहरहाल उनकी नजर अभी आने वाली फिल्मों पर ही है, जिनमें उनकी भूमिका लीड हीरोइन के रूप में होगी। इसके साथ ही उनकी इच्छा है कि वे भोजपुरी फिल्मों में भी काम करें। इसी ख्वाईश के साथ वे बिहार में फ़िल्म प्रमोशन करने को आई है।