लोन की राशि न चुकाने की वजह से बैंक ने किया मकान को जप्त

लोन की राशि न चुकाने की वजह से बैंक ने किया मकान को जप्त

डिहरा ग्रामवासी ललिता देवी पति परमानंद यादव पिता अंगद यादव द्वारा 2016 में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुदरा से मकान बनवाने हेतु जमीन बंधक रखकर लोन लिया गया था|

 मकान में ताला लगाते अधिकारी , Photo- PNP

रिपोर्ट: कुमार चन्द्र भुषण तिवारी

कुदरा , कैमूर।  प्रखंड अंतर्गत डिहरा ग्रामवासी ललिता देवी पति परमानंद यादव पिता अंगद यादव द्वारा 2016 में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुदरा से मकान बनवाने हेतु जमीन बंधक रखकर लोन लिया गया था। जिनके द्वारा 2016 के बाद से ही अपनी खाता बंद करते हुए, लोन की राशि जमा नहीं किया जा रहा था। जिसके वजह से पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक द्वारा कानूनी सहायता लिया गया।

 मकान में लगा ताला, Photo- PNP

जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश में, दंडाधिकारी अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के उपस्थिति में, पंजाब नेशनल बैंक के ऑथराइज ऑफिसर अखिल जावेद के द्वारा ललिता देवी के प्रखंड अंतर्गत सकरी में बनाए गए, भवन को जप्त कर, ताला बंद करते हुए सील लॉक किया गया।

ऑथराइज ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोन धारक पर बैंक का 1783827 रुपए के अलावा ब्यज भी बकाया है। उक्त अवसर पर राजस्व अधिकारी सुचिता कुमारी, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनोज कुमार के साथ ही बैंक के अन्य कर्मी व प्रशासनिक कर्मी मौके पर उपस्थित रहें।