पिछले साल नवंबर माह में अपनी मां के साथ नवानगर बाजार गया 20 वर्षीय युवक को छह माह बाद भी सिंगरौली पुलिस ढूंढ नहीं पायी|
![]() |
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, नहीं पता चला प्रदीप का, फोटो-pnp |
सिंगरौली, मध्य प्रदेश। पिछले साल नवंबर माह में अपनी मां के साथ नवानगर बाजार गया 20 वर्षीय युवक को 6 माह बाद भी सिंगरौली पुलिस ढूंढ नहीं पायी।
आलम यह है कि गायब युवक के परिजन उसे चारों तरफ ढूढ़कर थक चुके हैं। इस मामले में पुलिस पर उदासीनता बरतने के आरोप लग रहे हैं, जबकि पुलिस ने खुद नावानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। यह बालक कक्षा 10 का छात्र है।
बताया जाता है कि नवानगर थाना सिंगरौली मध्य प्रदेश के कुशवई बस्ती निवासी राजकुमार पनिका अपने छोटे भाई प्रदीप 20 वर्ष के बाबत थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका छोटा भाई मां के साथ नवानगर बाजार गया हुआ था लेकिन वह घर नहीं लौटा। उसकी काफी छानबीन की गई मगर अब तक उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में पुलिस उदासीनता बरते हुए है, जबकि पुलिस ने खुद नावानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। वह बालक कक्षा 10 का छात्र है। इस घटना को लेकर युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वे तमाम आशंकाओं से परेशान हैं। क्यूंकि, युवक के गायब हुये छह माह से अधिक समय गुजर रहा है।