हाय रे! स्वास्थ्य विभाग: पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नसबंदी के बाद भी गर्भ ठहरने की दर्ज कराई शिकायत

हाय रे! स्वास्थ्य विभाग: पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नसबंदी के बाद भी गर्भ ठहरने की दर्ज कराई शिकायत

यह मामला है 6 फरवरी 2020 का। जब अंजली ने चंदौली हॉस्पिटल में नसबंदी कराई थी। जब उसने 11 जून 2022 को अल्ट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट से पता चला कि उसके पेट में साढे 3 माह का गर्भ है | 


 ● चंदौली CMO पर प्रार्थना पत्रों की अनदेखी का लगाया आरोप 

● जिम्मेदार हॉस्पिटल व चिकित्सको से मांग रही क्षतिपूर्ति 

Purvanchal News Print |

चन्दौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत नरैना गांव की अंजली पांडे पति कन्हैया पांडे ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नसबंदी के बाद भी गर्भवती होने की शिकायत की है। आश्चर्य जनक पहलू तो यह है कि उक्त महिला ने हम दो-हमारे दो के सरकारी प्रावधानों पर अमल करते हुए उसने नसबंदी कराई थी। उसे 7 वर्ष की बेटी और एक 4 साल का बेटा है। 


अंजली पांडे कहती हैं कि परिवार नियोजन के उद्देश्य नसबंदी ऑपरेशन कराई थी। लेकिन, सकलडीहा रोड स्थित चन्दौली हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से नसबंदी फेल हो गया और उनका गर्भ ठहर गया। अस्पताल की लापरवाही से गर्भ ठहरने को लेकर महिला काफी परेशान है। महिला ने 16 जून 2022 को चंदौली CMO को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई को कहा है और साथ ही हॉस्पिटल से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।

अंजली के पास है प्रेरक को दिए जाने वाला प्रमाण पत्र


इस प्रमाण पत्र में उसका और उसके पति का उल्लेख करते हुए साफ दर्शाया गया है कि आशा बहु कृष्णावती ने नसबंदी के लिए प्रेरित किया था। जिसमें लाभार्थी का इकाई पंजीकरण 386 है। लाभार्थी को साधन प्राप्त किये जाने की तिथि 06 फरवरी 2020 दर्ज है। अंत में प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी का मुहर, पद नाम व हस्ताक्षर है। 

स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश को अंजली ने भेजा  पत्र


पीड़ित अंजली ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग को पत्र भेज सारी स्थिति से अवगत कराया है। यह भी बताया है कि उसने 16 जून 2022 को सीएमओ चन्दौली को भी एक पत्र दिया है। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में अंजलि ने नसबंदी के बावजूद गर्भ ठहर जाने से अपने को काफी आहत  महसूस करते हुए सरकारी व्यवस्था को कोस रही है। साथ उसने लापरवाही बरतने वाले चंदौली हॉस्पिटल व  चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और क्षतिपूर्ति देने की बात कही है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।