Chandauli Police की बड़ी खबर: चेकिंग के दौरान थाना बलुआ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश घायल , गिरफ्तार

Chandauli Police की बड़ी खबर: चेकिंग के दौरान थाना बलुआ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश घायल , गिरफ्तार

 एटीएम/बैंक आदि में गैस कटर का प्रयोग कर चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का लोकेशन जनपद में होने की प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को सतर्कता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए।  

एसपी चंदौली के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह व अन्य पुलिस टीम।

👉 पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अय्यूब खान राजस्थान स्टेट के जिला अलवर का निवासी , एक फरार , एक दरोगा घायल  

👉 चंदौली एसपी ने की पुलिस टीम को 15 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा  

चंदौली। जिले की पुलिस ने एक बड़े गैंग का खुलासा किया है, जो एटीएम/ बैंक में गैस कटर से काट कर सारे पैसे चुरा ले जाते थे। खबर है कि गोपनीय सूचना पर चेकिंग अभियान में निकली पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अय्यूब खान राजस्थान स्टेट के जिला अलवर का निवासी , है। इस मुठभेड़ में एक दरोगा घायल हो गया है।   

एटीएम/बैंक आदि में गैस कटर का प्रयोग कर चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का लोकेशन जनपद में होने की प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को सतर्कता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए। 


बरामद समान को दिखाते पुलिस अधिकारी।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल निर्देश के क्रम में जिले की थाना बलुआ पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ट्रक सवार लोगों द्वारा टेढकी पुलिया के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। जिसमें दरोगा अभिनव गुप्ता के बाएं हाथ में गोली लग गई।  पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसके पैर में गोली लगी तथा एक अन्य अंधेरे में भाग गया । 

घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां वह इलाजरत है। पूछताछ में उसने अपना नाम अय्यूब खान निवासी जिला अलवर (राजस्थान) का बताया। ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी एवं विभिन्न अलग-अलग फर्जी नम्बर प्लेट एवं गैस कटर, सिलेंडर आदि विभिन्न उपकरण बरामद हुए हैं। ये गाड़ी को ट्रक में छुपा कर लाते हैं और फिर गाड़ी को ट्रक से उतारकर बैंक/एटीएम को गैस कटर से काट वहां चोरी कर उसी गाड़ी से चले जाते हैं फिर पुनः गाडी को ट्रक में ही लादकर निकल जाते  है। 

जिससे गाड़ी के आने व जाने का पता किसी को न चल सके। गिरफ्तार बदमाश अभी इलाजरत है  और जिससे विस्तृत पूछताछ किया जाना बाकी। फरार उसके साथी सहित अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने सहित उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को  मिलेगा 15 हजार नगद पुरस्कार 

 गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल हौसला बढ़ाते हुए सहित 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली थाना बलुआ जनपद चन्दौली की पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह।

2- उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता।

3- मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह।

4- मुख्य आरक्षी जिलाजीत सरोज।

5- मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र नाथ सिंह।

6- आरक्षी मोहित शर्मा।

बरामदगी विवरण

एक ट्रक बिना नंबर की एवं उसमे लदी हुई एक अदद स्कार्पियो गाड़ी तथा ट्रक केविन के अंदर से 04 अदद नम्बर प्लेट, 01 अदद गैस सिलेन्डर, 01 अदद लाक कटर, 01 अदद गैस कटर, 01 अदद पेचकस, 02 अदद छिन्नी, 02 अदद रम्मा, 01 अदद सलाई रिंच, 01 अदद रिंच तथा 02 मोबाइल व एक अदद डोंगल तथा  गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद कट्टा 315 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस तथा 02 अदद फायर शुदा मिस कारतूस।