अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार

अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार

कुदरवा नदी में ओएना गांव के समीप से कुदरा थाना प्रशासन द्वारा अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है |

अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार

Purvanchal News Print | कुदरा(कैमूर)। प्रखंड अंतर्गत कुदरवा नदी में ओएना गांव के समीप से कुदरा थाना प्रशासन द्वारा अवैध खनन के जुर्म में तीन ट्रैक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार द्वारा, अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिलने के उपरांत कुदरवा नदी में ओएना गांव के समीप छापेमारी किया गया। 

जिसमें चितरंजन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता उपेंद्र सिंह गांव अख्तियारपुर थाना करगहर जिला रोहतास व संजय राम उम्र करीब 26 वर्ष पिता जय राम, जितेंद्र मुसहर उम्र करीब 20 वर्ष पिता मदन मुसहर, अजीत कुमार सिंह उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्वर्गीय कुलवंत सिंह सभी ग्राम ओएना थाना कुदरा कैमूर को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: कुमार चन्द्र भूषण तिवारी