पशु तस्करी में वांछित फरार चल रहे आरोपी विरेन्द्र को चकिया सहदुल्लापुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| वह गाजीपुर जिले का रहने वाला है|
![]() |
पकड़ा गया पशु तस्कर, फोटो-pnp |
Purvanchal News Print| इलिया, चंदौली। जिले के इलिया पुलिस ने पशु तस्करी में वांछित फरार चल रहे आरोपी विरेन्द्र को चकिया सहदुल्लापुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह गाजीपुर जिले का रहने वाला है।
खबर है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पशु तस्करी के वांछित आरोपी विरेन्द्र सहदुल्लापुर के पास से पकड़ने के लिए पहुंच गई। वह किसी वाहन का इंतजार कर रहा था तभी इलिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गोवध निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित विरेन्द्र गाजीपुर जिला के नन्दगांव थाना के सेहडी गांव का निवासी है। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।